You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
चीन के आसमान पर होगा अब उसका 'अपना चांद'!
चौदवीं का चांद और चांदनी रात की बात हम अक्सर फ़िल्मी गीतों में सुनते रहते हैं. तमाम कवि, लेखक और शायर पूरे चांद के इंतज़ार पर अपनी रचनाएं रच गए.
लेकिन अब चीन के आसमान पर हर रात पूरा चांद दिखने का दावा किया गया है.
चीनी कंपनी ने घोषणा की है कि वो एक नक़ली चांद को चीन के आसमान पर भेजने की योजना बना रही है, जिससे रात में चीन का आसमान चांदनी रात से गुलज़ार रहेगा.
चीन के अख़बार पीपल्स डेली के अनुसार चेंगडु इलाक़े में स्थित एक निजी एयरोस्पेस संस्थान में अधिकारियों ने कहा कि वे साल 2020 तक पृथ्वी की कक्षा में एक चमकदार सैटेलाइट भेजने की योजना बना रहे हैं, जिससे स्ट्रीट लाइट लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
इस ख़बर के सामने आते ही वैज्ञानिकों के बीच कौतुहल और संदेह दोनों तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं.
क्या होगा इस योजना में?
अभी तक इस योजना के बारे में बहुत अधिक जानकारियां सार्वजनिक नहीं हुई हैं और जितनी भी जानकारी सामने आई है उन पर भी कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं.
सबसे पहले पिछले हफ़्ते पीपल्स डेली ने इस ख़बर को प्रकाशित किया था. इसमें उन्होंने वु चेनफ़ेंग का बयान प्रकाशित किया था. वु चेनफ़ेंग चेंगडु एयरोस्पेस साइंस इंस्टिट्यूट माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक सिस्टम रिसर्च इंस्टिट्यूट के चेयरमैन हैं.
वु ने कहा था कि इस योजना पर पिछले कुछ सालों से काम चल रहा है और अब यह अपने अंतिम चरण पर है. साल 2020 तक इस सैटेलाइट को भेजने की योजना है.
चाइना डेली अख़बार ने वु के हवाले से लिखा है कि साल 2022 तक चीन ऐसे तीन और सैटेलाइट भेज सकता है.
हालांकि किसी भी रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि क्या इस योजना के पीछे सरकारी हाथ है या नहीं.
कैसे काम करेगा नक़ली चांद?
चाइना डेली के अनुसार यह नकली चांद एक शीशे की तरह काम करेगा, जो सूर्य की रौशनी को प्रतिबिंबित कर धरती पर भेजेगा.
यह धरती से 500 किलोमीटर की धूरी पर स्थित होगा, लगभग इतनी ही दूरी पर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन भी स्थित है.
इसके मुक़ाबले धरती के असली चांद की दूरी तीन लाख 80 हज़ार किलोमीटर है.
रिपोर्टों में यह नहीं बताया गया है कि यह चांद दिखने में कैसा होगा, लेकिन वु के हवाले से इतना ज़रूर बताया गया है कि इस चांद की रौशनी 10 किलोमीटर से 80 किलोमीटर के बीच फैली होगी और यह असली चांद के मुक़ाबले 8 गुना अधिक रौशनी देगा.
वु के अनुसार इस नक़ली चांद की रौशनी को नियंत्रित भी किया जा सकेगा.
स्ट्रीट लाइट से सस्ता चांद?
चेंगडु एयरोस्पेस के अधिकारियों की मानें तो इस नक़ली चांद का मक़सद पैसा बचाना है. जी हां, यह बात सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि जितना खर्च स्ट्रीट लाइट पर आता है उसकी तुलना में यह चांद सस्ता पड़ेगा.
चाइना डेली ने वु के हवाले से लिखा है कि नक़ली चांद से 50 वर्ग किलोमीटर के इलाक़े में रौशनी करने से हर साल बिजली में आने वाले खर्च में 1.2 अरब युआन यानी 17.3 करोड़ डॉलर बचाए जा सकते हैं.
इसके अलावा प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप या बाढ़ जैसे हालात में जब ब्लैक आउट हो जाता है, उस समय भी यह नक़ली चांद रौशनी दे सकता है.
ग्लास्गो यूनिवर्सिटी में स्पेस सिस्टम इंजीनियरिंग के प्रवक्ता डॉक्टर मैटियो सिरिओटी ने बीबीसी को बताया कि इस योजना को एक निवेश के तौर पर देखा जा रहा है.
उन्होंने कहा, ''रात के वक़्त बिजली पर बहुत अधिक खर्च होता है. ऐसे में अगर कोई चीज़ 15 सालों तक एकमुश्त खर्चे पर मुफ़्त बिजली देने लगे तो यह आने वाले वक़्त में काफ़ी सस्ता पड़ेगा.''
कितना मुमकिन है नक़ली चांद बनाना
डॉक्टर सिरिओटी मानते हैं कि वैज्ञानिक तौर पर ऐसा करना मुमकिन है.
लेकिन इसके सामने समस्या है इसकी दूरी. इस नक़ली चांद को चेंगडु इलाक़े के ऊपर ऐसी जगह स्थापित किया जाएगा, जिससे इसकी रौशनी इसी छोटे से इलाक़े को मिल सके.
इस तरह पूरी धरती के मुक़ाबले यह बहुत ही कम इलाक़ा है.
इसका मतलब यह हुआ कि इसे एक स्थिर कक्षा की ज़रूरत भी होगी जो धरती से 37 हज़ार किलोमीटर दूर है.
डॉक्टर सिरिओटी कहते हैं, ''सबसे बड़ी समस्या यह है कि एक ख़ास इलाक़े में रौशनी करने के लिए इस सैटेलाइट को बिलकुल निश्चित जगह पर रखना होगा.''
''अगर आप 10 किलोमीटर तक के इलाक़े को रौशन करना चाह रहे हैं, लेकिन आपकी दिशा में एक डिग्री के 100वें हिस्से की भी चूक हुई तो नक़ली चांद की रौशनी किसी दूसरे इलाक़े में पहुंच जाएगी.''
प्रकृति पर असर
हार्बिन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के निदेशक कैंग वीमिन ने पीपल्स डेली से कहा है कि यह नक़ली चांद धुंधला सा दिखेगा और जानवरों के दैनिक कामों पर इसका असर नहीं पड़ेगा.
लेकिन चीन में सोशल मीडिया पर इस चांद के बारे में चर्चाएं और चिंताएं गरम हैं.
कुछ लोगों का कहना है कि इस चांद की वजह से रात को जागने वाले जानवरों पर असर पड़ेगा. वहीं कुछ लोग मानते हैं कि चीन में पहले से ही रौशनी से जुड़ा प्रदूषण है और इस चांद से इसमें वृद्धि होगी.
इंटरनेशनल डार्क स्काई असोसिएशन में पब्लिक पॉलिसी के निदेशक जॉन बैरेनटीन ने फॉर्ब्स को बताया, ''इस चांद की वजह से निश्चित तौर पर रात के वक़्त रौशनी बढ़ेगी जिस वजह से पहले से ही रौशनी से जुड़े प्रदूषण का सामना कर रहे चेंगडु वासियों को और तकलीफ़ होगी. यहां रहने वाले लोग पहले ही रात के वक़्त गैरज़रूरी रौशनी से परेशान हैं.''
डॉक्टर सिरिओटी ने बीबीसी से कहा कि अगर इस नक़ली चांद की रौशनी बहुत अधिक होगी तो इसका असर प्रकृति पर पड़ेगा और जानवर इसका शिकार बनेंगे.
वे कहते हैं, ''इसके उलट अगर इसकी रौशनी बहुत ज़्यादा नहीं होती है तो सवाल उठेगा कि आख़िर इसे लगाने की ज़रूरत ही क्या है''
क्या यह पहली कोशिश है?
इस सवाल का जवाब है नहीं, इससे पहले भी रातों को रौशन करने के लिए इस तरह के नक़ली चांद बनाने की योजनाएं बन चुकी हैं.
साल 1993 में रूस के वैज्ञानिकों ने 20 मीटर चौड़ा एक रिफ़्लेक्टर मिर स्पेस स्टेशन की तरफ भेजा था, इस रिफ़्लेक्टर का ऑर्बिट 200 किलोमीटर से 420 किलोमीटर के बीच था.
नाम्या 2 नामक एक सैटेलाइट धरती के 5 किलोमीटर के व्यास पर रौशनी के लिए भेजा गया था. लेकिन यह सैटेलाइट जलकर ख़त्म हो गया था.
इसके बाद 90 के दशक के अंत में नाम्या का एक बड़ा मॉडल बनाने की कोशिश की गई लेकिन यह भी नाकाम रही.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)