7 साल का बच्चा और आमदनी करीब दो अरब रुपये!

रेयान

इमेज स्रोत, YouTube

सात साल का एक बच्चा कितना कमा सकता है? आप कहेंगे कि इतनी छोटी उम्र में बच्चे काम भी करते हैं क्या?

लेकिन नन्हे रेयान हर हफ़्ते यूट्यूब पर खिलौनों की रिव्यू करते हैं और इसके बदले उनके मम्मी-पापा को अच्छा पैसा मिल रहा है.

रेयान ने बीते साल 11 मिलियन डॉलर की कमाई की थी जो अब बढ़कर 22 मिलियन हो गई है. भारतीय मुद्रा में ये राशि लगभग दो अरब रुपये होती है.

यूट्यूब पर रेयान के वीडियो करोड़ों लोग देखते हैं. रेयान ट्वॉयजरिव्यू नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाता है.

रेयान

इमेज स्रोत, Playback/YouTube/Ryan ToysReview

सितारों की सूची में नाम

इस यूट्यूब चैनल के जरिए रेयान अपने व्यूअर्स को खिलौनों की दुनिया में ले जाते हैं.

फोर्ब्स मैगज़ीन ने उन्हें साल 2017 में दुनिया के सबसे ज़्यादा भुगतान पाने वाले सितारों की सूची में रखा था.

मार्च, 2015 में शुरू हुए रेयान ट्वॉयजरिव्यू के वीडियोज़ को अब तक 16 अरब से ज़्यादा लोग देख चुके हैं.

रयान यूट्यूबर

इमेज स्रोत, Playback/YouTube/Ryan ToysReview

लेकिन इतना मशहूर होने के बावजूद रेयान के बारे में दुनिया को ज्यादा जानकारी नहीं है. केवल इतना पता है कि वो अमरीकी हैं.

यूट्यूब चैनल

पिछले साल वॉशिंगटन पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू में रेयान की मां ने बताया, "यूट्यूब चैनल का ख्याल तब आया जब वे तीन साल के थे. रेयान छोटी उम्र से ही खिलौनों की रिव्यू वाले टीवी चैनल्स ख़ूब देखा करते थे."

रेयान की मां ने अपनी पहचान न जाहिर करने की शर्त पर बताया था, "एक दिन रेयान ने मुझसे कहा कि दूसरे बच्चों की तरह मैं यूट्यूब पर क्यों नहीं हूं. और तब हमने कहा कि हम ये कर सकते हैं. हम खिलौनों की एक दुकान पर गए, एक लीगो ट्रेन खरीदा और यहीं से शुरुआत हुई."

रेयान का एक वीडियो 80 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है. मार्च, 2015 से हुए उनके यूट्यूब चैनल को साल खत्म होने से पहले जनवरी, 2016 में 10 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स मिल गए. फिलहाल रेयान के चैनल के एक करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)