बिल्लियों की ये 7 बातें आप नहीं जानते होंगे

बिल्लियों के बारे में आप कितना जानते हैं? शायद आप इनकी शरारतें और मासूमियत से ही परिचित होंगे. हम यहां बिल्लियों के बारे में सात अनजाने तथ्यों से आपको अवगत करा रहे हैं.
- बिल्ली का पसीना उनके पंजों से निकलता है.
- बिल्लियां दिन का 70 फ़ीसदी वक़्त सोने में गुजारती हैं.
- अविश्वसनीय रूप से अंधेरे में बिल्लियों का पेशाब चमकता है.
- बिल्लियां मीठी चीज़ों का स्वाद नहीं ले पाती हैं.
- मादा बिल्लियों का दाहिना पंजा ज़्यादा सक्रिय होता है जबकि नर बिल्लियों का बायां.
- बिल्लियां समंदर का पानी पी सकती हैं. इनकी किडनी में इतनी क्षमता होती है कि ये नमक को पानी से अलग कर देती हैं.
- सामान्य तौर पर बिल्लियां तीन बार चखने के बाद चौथी बार में भरोसे के साथ खाती हैं.








