औलाद नहीं चाहिए तो ये लेप लगाइए

शुक्राणु

इमेज स्रोत, Science Photo Library

    • Author, मिशेल रॉबर्ट्स
    • पदनाम, हेल्थ एडिटर, बीबीसी न्यूज ऑनलाइन

मर्दों में गर्भनिरोध की एक नई तकनीक का बंदरों पर परीक्षण कामयाब रहा है. इस तकनीक में एक क्रीम के जरिए शुक्राणुओं के प्रवाह को रोका जाता है.

वैसलक्रीम को पुरुष के उस ट्यूब में डाल दिया जाता है जिससे शुक्राणु लिंग की तरफ जाते हैं.

इस नए पुरुष गर्भनिरोधक को लाने वाली कंपनी का कहना है कि दो साल के परीक्षणों के बाद पाया गया कि यह क्रीम काम कर रही है और नर बंदरों में इसके नतीजे सकारात्मक रहे हैं.

कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले कुछ सालों में इसका प्रयोग पुरुषों पर किया जा सकेगा और इसके लिए उनके पास पर्याप्त आधार होगा.

बंदर

इमेज स्रोत, CALIFORNIA NATIONAL PRIMATE RESEARCH CENTRE

इमेज कैप्शन, बंदरों में वैसलजेल का प्रयोग सफल रहा है

अगर यह प्रयोग कामयाब रहा और जरूरी कानूनी मंजूरी मिल जाती है तो बीते सालों में वैसलजेल अपनी तरह का पहला पुरुष गर्भनिरोधक होगा.

फिलहाल पुरुष दो तरीके से गर्भनिरोध का रास्ता अपना सकते हैं. ये हैं कंडोम और नसबंदी. वैसलजेल का असर नसबंदी की तरह ही है.

शोधकर्ताओं को उम्मीद है नसबंदी के विपरीत अगर पुरुष बच्चे के लिए अपना फैसला बदलना चाहें तो वैसलजेल उन्हें यह विकल्प दे सकेगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)