आई पॉड और आईफोन के बाद स्वचालित कार बनाएगी ऐपल

इमेज स्रोत, Getty Images
टेक्नोलॉजी कंपनी ऐपल ने पहली बार आधिकारिक रूप से कहा है कि वो स्वचालित गाड़ी बनाने की तैयारी कर रही है.
कंपनी के अनुसार इसके लिए उसने काफ़ी निवेश किया है.
कंपनी ने अमरीकी ट्रांसपोर्ट नियामक प्राधिकरण को एक ख़त लिखकर कहा है कि वो कई क्षेत्रों में ख़ासकर ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में स्वचालित सिस्टम की संभावनाओं को लेकर काफ़ी उत्साहित है.
कंपनी के अनुसार स्वचालित गाड़ियों के ढेर सारे सामाजिक फ़ायदे हैं जिनका पूरा इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
काफ़ी ज़माने से इस तरह की बातें हो रही थीं कि ऐपल स्वचालित गाड़ी बना रही है लेकिन कंपनी ने पहली बार इसकी पुष्टि की है.
कंपनी ने हाल ही में ऐसे कई इंटरनेट डोमेन नेम रजिस्टर करवाएं हैं जिनका संबंध गाड़ियों से हैं जैसे apple.car और apple.auto.
ऐपल के एक प्रवक्ता के अनुसार नेशनल हाईवे ट्रैफ़िक सेफ़्टी एडमिनिस्ट्रेशन को लिखे गए ख़त में नियामक प्राधिकरण से अपील की गई है कि वो स्वचालित गाड़ियों की टेस्टिंग पर बहुत सारे नियम न बनाए.

इमेज स्रोत, Getty Images
ऐपल ने ये भी सुझाव दिया है कि इस क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियां दुर्घटनाओं के बारे में सभी आंकड़े और जानकारियां सबसे साझा करें ताकि सारी कंपनियां मिलकर और अधिक सुरक्षित सिस्टम बना सकें.
गूगल पहले से ही स्वचालित कार की टेस्टिंग सड़कों पर कर रही है.
इसी साल अक्तूबर में इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने घोषणा की थी कि अब उसकी सभी गाड़ियों में स्वचालित सिस्टम फ़िट किया जाएगा.












