गूगल का पिक्सल फोन

इमेज स्रोत, Google
तकनीकी दिग्गज कंपनी गूगल ने दो नए स्मार्टफ़ोन पिेक्सल और पिक्सल एक्सएल लॉन्च किए हैं. कंपनी ने इसके अलावा कई दूसरे हार्डवेयर उत्पाद भी बाजार में उतारे हैं.
एंड्रॉयड फोन के विपरीत पिेक्सल और पिक्सल एक्सएल रिलीज होते ही ऑपरेटिंग सिस्टम और सिक्युरिटी अपडेट को अपने आप इंस्टॉल कर लेगा.
पिक्सल की कीमत रुपए में करीब 50 हजार (599 डॉलर) और पिक्सल एक्सएल की कीमत 61 हजार रुपए (719 डॉलर) रखी गई है.
इनकी ब्रिकी 20 अक्टूबर को शुरू होने वाली है.
गूगल ने खास हार्डवेयर 3-डी हेडसेट यानी वर्चुअल रिएलिटी किट लॉन्च किया है. स्मार्टफोन से वर्चुअल रिएलिटी यानी वीआर व्यू के लिए यह हेडसेट लगाया जा सकता है.

इमेज स्रोत, Google
इसके अलावा गूगल 4k मीडिया स्ट्रीमर भी लेकर आया है.
दोनों पिक्सल स्मार्टफ़ोन हैंडसेट इस मामले में अपने तरह के पहले फोन होंगे जिनके होम बटन को, ऐप्पल के सिरी की तरह, दबाकर गूगल असिस्टेंट ट्रिगर किया जा सकता है.

इमेज स्रोत, Google
इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल की मदद से होम स्क्रीन पर बिना टचस्क्रीन की मदद से नियंत्रण रखा जा सकता है.
इसे अमेज़न के एकोज को टक्कर देने के लिए तैयार किया गया है.
कंपनी ने नया वॉयस-एक्टिवेटेड स्पीकर होम भी तैयार किया है. होम को घर पर केवल आवाज की मदद से भी एक्सेस किया जा सकता है.
हालांकि इसकी सेटिंग बदलने के लिए साथी ऐप की मदद ली जाएगी.

इमेज स्रोत, Google
बीबीसी के तकनीकी संवाददाता का कहना है कि हार्डवेयर के बाजार में दूसरी दिग्गज कंपनियों को टक्कर देने के लिए गूगल ने जो ये जोर आजमाइश की है इसके बावजूद कॉरपोरेट प्रतिद्वंद्वियों का मुकाबला करने में गूगल के सॉफ्टवेयर और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की क्षमता ही उसके सबसे काम की साबित होगी.













