गूगल हुआ 'बालिग', ख़ास डूडल से मनाया जश्न
आपका जाना पहचाना गूगल आज आधिकारिक तौर पर 'बालिग' हो गया है.
गूगल मंगलवार को अपना 18वां जन्मदिन मना रहा है. इस मौके पर गूगल ने अपना स्पेशल डूडल जारी किया है.
इन 18 सालों में गूगल ने लंबा सफर तय किया है और इंटरनेट की दुनिया में लोगों का अहम हिस्सा बन चुका है.
लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने गूगल डॉट कॉम डोमेन को 18 साल पहले 1998 में रजिस्टर किया था.
गूगल परंपरागत रूप से अपना जन्मदिन अपने होमपेज पर 27 सितंबर को मनाता रहा है.
गूगल शब्द का जन्म गूगोल googol से हुआ है. गूगोल गणित में इस्तेमाल की जाने वाली शब्दावली का हिस्सा है.
पहले गूगोल को ही रजिस्टर कराने की तैयारी थी, पर वर्तनी में गलती की वजह से googol की जगह google रजिस्टर हो गया।

इमेज स्रोत, Google
गूगल का लोकप्रिय डूडल भी कंपनी के जितना ही पुराना है. पहले डूडल को अगस्त 1998 में बनाया गया था.
गूगल ने पहला एनिमेटेड डूडल 2010 में बनाया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












