सउदी अरब में हिंसा में दो लोगों की मौत

सउदी अरब के शिया प्रभुत्व वाले पूर्वी प्रांत के क़तिफ़ शहर में कल देर रात पुलिस से साथ मुठभेड़ में दो लोग मारे गए और कई लोग घायल हुए हैं.

झगड़े तब भड़के जब रविवार को सरकार के एक मुखर आलोचक, शेख निम्र अल-निम्र की गिरफ़्तारी का विरोध कर रहे लोगों को पुलिस ने तितर-बितर करने की कोशिश की.

क़तिफ़ में शिया समुदाय द्वारा कई विरोध प्रर्दशन हुए हैं.

इस समुदाय का आरोप है कि सउदी अरब में उनके साथ भेदभाव होता है.