भारत-पाकिस्तान का फाइनल मैच टाई
भारत और पाकिस्तान के बीच क्वालालम्पूर में खेला गया अंडर-19 एशिया क्रिकेट कप का फाइनल मैच टाई हो गया है.
भारत को जीत के लिए 50 ओवरों में 283 रन बनाने थे लेकिन उनकी 50 ओवर की समाप्ति पर भारत आठ विकेट के नुकसान पर 282 रन ही बना
सका.
भारत को अंतिम ओवर में सात रनों की जरूरत थी और मैच की आखिरी गेंद पर एक रन की जरूरत थी लेकिन भारत वो रन नहीं बना सका और उसके बल्लेबाज़ आर क्लारिया आउट हो गए.
भारत की ओर से उन्मुक्त चंद ने सर्वाधिक 121 रन बनाए.
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने की दावत दी.
पाकिस्तान ने कुल 50 ओवरों में नौ विकेट पर 282 रन बनाए थे. पाकिस्तान की ओर से समी असलम ने सर्वाधिक 134 रन बनाए थे.








