क्रिकेट मैचों के लिए डीआरएस अनिवार्य करने की अनुशंसा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी समिति की बैठक में सदस्य देशों से सभी टेस्ट और एक दिवसीय मैचों में डीआरएस का प्रयोग किए जाने की अनुशंसा की गई है.
दो दिवसीय बैठक के बाद समिति ने आईसीसी से कहा कि अगर सदस्य देश डीआरएस तकनीक का खर्च वहन कर पाते है तो इसका इस्तेमाल सभी मैचों में किया जाना चाहिए.
समिति का कहना है कि स्वतंत्र जांच में पाया गया है कि बॉल ट्रैकिंग और हॉटस्पॉट तकनीक से लैस डीआरएस या डिसीज़न रिव्यू सिस्टम मैचों में विवाद होने के रोकने के लिए काफी कारगर पाए गए हैं.








