बांग्लादेश रोहिंग्या शरणार्थियों को अपने यहां आने दे: संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी ने बांग्लादेश से अपील की है कि वो पड़ोसी बर्मा से भागने वाले रोहिंग्या मुलसमानों को अपने यहां आने दे.

एजेंसी के मुताबिक उसके पास विश्वसनीय रिपोर्टें हैं कि बर्मा में मुस्लिम और बौद्ध समुदाय के बीच छिड़ी हिंसा से बच कर भागने वाले लोगों की नौकाओं को बांग्लादेशी तट रक्षकों ने वापस भेज दिया है.

हालांकि एजेंसी ने माना है कि पहले से लगभग तीस हजार बर्मी शरणार्थी बांग्लादेश में शिविरों में रह हैं, लेकिन बांग्लादेश सरकार से और शरणार्थियों को लेने की अपील की गई है.

संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि बर्मा में हिंसा से दसियों हजार लोग बेघर हुए हैं.