ईरान ने तैयार की कंप्यूटर वायरस फ्लेम की काट
ईरान की सरकार ने कहा है कि उसके कंप्यूटर विशेषज्ञों ने तेजी से फैलने वाले वायरस फ्लेम से निपटने के लिए एक सॉफ्टवेयर बनाया है.
ईरान की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पोंस टीम वेबसाइट का कहना है कि उसने इस वायरस की काट तैयार कर ली है और उसका सॉफ्टवेयर सभी को मुफ्त उपलब्ध होगा जिसे डाउनलोड किया जा सकता है.
बीबीसी के (लंदन से कार्यरत) ईरान संवाददाता का कहना है कि ये अभी साफ नहीं है कि फ्लेम ने ईरान के कंप्यूटर सिस्टम में किस कदर सेंध लगाई है.
2010 में स्टुक्सनेट वायरस ने ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों में कई कई सेंट्रीफ्यूजों को खराब कर दिया था.








