तंबाकू की तस्करी रोकने पर अंतरराष्ट्रीय सहमति

जीनेवा में विश्व स्वास्थ्य संगठन की बैठक में भाग ले रहे देशों के बीच तंबाकू की तस्करी को रोकने के बारे में सहमति बनी है.

संगठन का अनुमान है कि तंबाकूके अवैध व्यापार से हर साल लगभग 40 अरब डॉलर के कर का नुकसान होता है.

इस व्यापार में आपराधिक तत्व और कई जगह पर तो आतंकवादी गुटों का भी हाथ माना जाता है.

संगठन का कहना है कि अवैध व्यापार के कारण सिगरेट सस्ती बिकती है, इस पर सेहत संबंधी चेतावनी नहीं होती और ये कम उम्र के खरीदारो को भी बेची जाती हैं.