फांसी की सज़ा के मामलों में 'चिंताजनक' बढ़ोत्तरी

मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनेश्नल का कहना है कि 2011 में फांसी की सज़ा के मामलों में चिंताजनक बढ़ोत्तरी देखने को मिली है.

अपने सालाना आकलन में संस्था ने कहा कि सबसे ज़्यादा बढ़ोत्तरी मध्य-पूर्वी देश इराक, ईरान, साउदी अरब और यमन में देखने को मिली हैं.

हालांकि दस साल पहले के मुकाबले फांसी की सज़ा देने वाले देशों की संख्या में एक तिहाई गिरावट आई है.

इसके अलावा एमनेस्टी का कहना है कि चीन में हर साल हज़ारों कैदियों को फांसी की सज़ा दी जाती है, हालांकि आंकड़े गुप्त ही रखे जाते हैं.