न्यूयॉर्क में मिली मेढक की नई प्रजाति
वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्हें न्यूयॉर्क शहर में एक नए तरह के मेढक का पता चला है.
आम तौर पर नई प्रजातियों का पता दूर दराज के इलाक़ों से चलता है मगर अभी तक बेनाम ये मेढक स्टेटेन द्वीप पर सबसे पहले टर्राता सुना गया.
न्यूजर्सी के रटगर्स विश्वविद्यालय के जेरेमी फ़ेइनबर्ग ने इन मेढकों को सबसे पहले देखा क्योंकि उन्होंने उस तरह से मेढक को टर्राते हुए पहले नहीं सुना था.
वे वैसे देखने में तो दूसरे मेढकों जैसे ही हैं मगर उनके आनुवांशिक विश्लेषण से पता चला कि वे एक नई प्रजाति के हैं जो सिर्फ़ मैनहटन में रहती है.








