इटली: गर्भवती होने पर नौकरी से निकाले जाने की निंदा

पता चला है कि इटली की सरकारी प्रसारण संस्था में, अनुबंध पर काम करने वाली उन महिलाओं को नौकरी से निकाल दिया जाता है जो गर्भवती हो जाती हैं.

इसके बाद महिला कार्यकर्ताओं ने सरकारी प्रसारण संस्था आरएआई की तीखी निंदा की है.

पहले तो आरएआई ने कहा कि वह अनुबंध के इस प्रावधान का उपयोग नहीं करती लेकिन जब हमले तेज हुए तो सफाई दी गई कि संस्था इस प्रावधान को खत्म करने के लिए तैयार है.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अब चाहे जो भी कार्रवाई हो लेकिन ये स्पष्ट हो गया है कि इटली में कामकाजी माताओं के लिए पुरुषों की बराबरी से काम करने की सुविधा मिलने में अभी वक्त लगेगा.