'कुरान जलाने' के मामले में अमरीकी कमांडर ने माफी मांगी
अफगानिस्तान में क़ुरान की प्रतिलिपियां जलाने के तथाकथित मामले में अमरीकी कमांडर ने माफ़ी मांगी है.
जनरल जॉन एलेन ने कहा कि जैसे ही उनके सैनिकों को इस घटना के बारे में पता चला, उन्होंने मामले में तुरंत हस्तक्षेप किया.
नेटो के अनुसार इस्लाम से जुड़ी कुछ धार्मिक सामग्री से, परिस्थितयों को बिना समझाए, अनुचित तरीके से छुटकारा पाया गया.
काबुल के उत्तर में स्थित बगराम एयरबेस के बाहर कुरान को तथाकथित तौर पर जलाने की खबर के विरोध में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.








