होटल रंवाडा के जांबाज़ को सम्मान

साल 1994 में रवांडा में हो रहे जनसंहार के बीच 1200 से ज़्यादा लोगों की जान बचाने वाले एक होटल मालिक को मानवाधिकारों और न्याय की रक्षा के लिए लैंटॉस फांउडेशन की ओर से सम्मानित किया गया है.

पॉल रुसेसाबग़ीना की इस जांबाज़ी पर होटल रवांडा नाम की एक फिल्म भी बन चुकी है.

माना जाता है कि पॉल को यह पुरस्कार बहुत पहले दिया जाना था लेकिन रवांडा प्रशासन ने लैंटॉस फांउडेशन पर दबाव बनाया जिसके चलते यह मुमकिन नहीं हो सका.

पॉल की ओर से सरकारी नीतियों के विरोध और सरकारी दमन के खिलाफ़ खुलकर बोलने के चलते सरकार उनसे नाराज़ है.

इससे पहले तिब्बत के धर्म गुरु दलाई लामा जैसे लोगों को यह सम्मान दिया जा चुका है.