मेढ़कों की नई प्रजातियां
भारत के वैज्ञानिकों ने मेढ़कों की 12 नई प्रजातियों की पहचान करने में सफलता प्राप्त की है जबकि उन तीन प्रजातियों को खोज निकाला है जो लुप्त बताई जा रही थीं.
इस शोध दल के प्रमुख वैज्ञानिक सत्यभामा बीजू ने बताया कि ये सभी नई प्रजातियां भारत के पश्चिमी घाटों वाले इलाक़े में मिली हैं और ये सभी लुप्तप्राय प्रजातियां हैं.
नई प्रजातियों में वो मेढक भी है जिसका टर्राना बिल्ली की आवाज़ से मिलता जुलता है. एक अन्य प्रजाति का मेढ़क भी खोजा गया है जो क्रिकेट के गेंद जितना बड़ा हो सकता है.








