|
जेटली होंगे राज्यसभा में विपक्ष के नेता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अरुण जेटली को राज्यसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त किया है. वहीं, सुषमा स्वराज लोकसभा में भाजपा की उपनेता होंगी. राज्यसभा में पार्टी के उपनेता एसएस अहलुवालिया होंगे. लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद लाल कृष्ण आडवाणी लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने के लिए तैयार नहीं थे लेकिन पार्टी के आग्रह पर उन्होंने ये पद स्वीकार किया है. इसके बाद पार्टी ने संसद के दोनों सदनों में अन्य नेताओं को चुनने की ज़िम्मेदारी आडवाणी पर छोड़ दी थी. आडवाणी ने पिछले सोमवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि भागवत ने आडवाणी को पार्टी के बारे में जो भी निर्णय ज़रूरी हो, वह करने के लिए अधिकृत कर दिया था. विश्लेषकों की राय में लाल कृष्ण आडवाणी लंबे अरसे तक लोकसभा में विपक्ष के नेता नहीं रहेंगे और आने वाले समय में वो इसकी ज़िम्मेदारी किसी अन्य नेता को दे देंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें शपथ ग्रहण के साथ लोकसभा सत्र शुरू01 जून, 2009 | भारत और पड़ोस भाजपा संसदीय बोर्ड की अहम बैठक23 मई, 2009 | भारत और पड़ोस रासुका पर फ़ैसला ऐतिहासिक घड़ी: वरुण08 मई, 2009 | भारत और पड़ोस आडवाणी की ओर भी फेंकी गई चप्पल16 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस सत्ता का दबदबा और विपक्ष का अफ़सोस15 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||