BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 03 जून, 2009 को 14:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जेटली होंगे राज्यसभा में विपक्ष के नेता
सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज लोकसभा में विपक्ष की उपनेता होंगी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अरुण जेटली को राज्यसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त किया है. वहीं, सुषमा स्वराज लोकसभा में भाजपा की उपनेता होंगी.

राज्यसभा में पार्टी के उपनेता एसएस अहलुवालिया होंगे.

लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद लाल कृष्ण आडवाणी लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने के लिए तैयार नहीं थे लेकिन पार्टी के आग्रह पर उन्होंने ये पद स्वीकार किया है.

इसके बाद पार्टी ने संसद के दोनों सदनों में अन्य नेताओं को चुनने की ज़िम्मेदारी आडवाणी पर छोड़ दी थी.

आडवाणी ने पिछले सोमवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी.

माना जा रहा है कि भागवत ने आडवाणी को पार्टी के बारे में जो भी निर्णय ज़रूरी हो, वह करने के लिए अधिकृत कर दिया था.

विश्लेषकों की राय में लाल कृष्ण आडवाणी लंबे अरसे तक लोकसभा में विपक्ष के नेता नहीं रहेंगे और आने वाले समय में वो इसकी ज़िम्मेदारी किसी अन्य नेता को दे देंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
आडवाणी की ओर भी फेंकी गई चप्पल
16 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
सत्ता का दबदबा और विपक्ष का अफ़सोस
15 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>