|
आडवाणी की ओर भी फेंकी गई चप्पल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजग की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार लालकृष्ण आडवाणी पर गुरुवार को मध्य प्रदेश के कटनी में उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ता ने अपनी चप्पल फेंक दी. कटनी में लालकृष्ण आडवाणी की जनसभा थी. जैसे ही वे मंच पर पहुँचे भाजपा की कटनी इकाई के पूर्व ज़िलाध्यक्ष पावस अग्रवाल ने उनकी ओर अपनी चप्पल फेंक दी. इसके बाद भाजपा के कार्यकर्ता अग्रवाल को मंच के पीछे ले गए और पुलिस को सौंप दिया. अग्रवाल ने पार्टी नेतृत्व पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें अंदरूनी गुटबाज़ी के कारण ज़िलाध्यक्ष पद से हटाया गया है. आडवाणी पर चप्पल फेंकने की यह घटना गृहमंत्री पी चिदंबरम पर एक पत्रकार की ओर से उछाले गए जूते की घटना के कुछ दिन बाद ही हुई है. इसी महीने की सात तारीख़ को गृहमंत्री पी चिदंबरम पर नई दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कांफ़्रेस में एक सिख पत्रकार ने अपना जूता फेंका था. पत्रकार ने जूता उस समय फेंका था जब चिदंबरम 1984 के सिख विरोधी दंगों से संबंधित सवालों का जवाब देने से बच रहे थे. जूता उछालने वाले सिख पत्रकार जरनैल सिंह केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से 1984 के सिख विरोधी दंगों के एक मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर को क्लीन चिट दिए जाने से नाराज़ थे. चिदंबरम ने जरनैल सिंह को माफ़ कर दिया था और उनके ख़िलाफ़ कोई मामला भी दर्ज नहीं कराया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'पत्रकार नुक़सान नहीं पहुँचाना चाहता था'08 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस चिदंबरम पर भी फेंका गया जूता07 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस 'प्रधानमंत्री बनने लायक़ नहीं आडवाणी'10 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस 'सस्ते अनाज और सुरक्षा का वादा'03 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस 'आडवाणी सबसे योग्य उम्मीदवार'18 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'पब हमला भारतीय मूल्यों के ख़िलाफ़'28 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस मुद्दों के द्वंद्व से जूझ रही है भाजपा10 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'सत्ता मिली तो अफ़ज़ल को फाँसी'08 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||