BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 16 अप्रैल, 2009 को 10:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आडवाणी की ओर भी फेंकी गई चप्पल
लालकृष्ण आडवाणी
आडवाणी की ओर चप्पल फेंकने वाले पावस अग्रवाल भाजपा के ही पूर्व पदाधिकारी हैं
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजग की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार लालकृष्ण आडवाणी पर गुरुवार को मध्य प्रदेश के कटनी में उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ता ने अपनी चप्पल फेंक दी.

कटनी में लालकृष्ण आडवाणी की जनसभा थी. जैसे ही वे मंच पर पहुँचे भाजपा की कटनी इकाई के पूर्व ज़िलाध्यक्ष पावस अग्रवाल ने उनकी ओर अपनी चप्पल फेंक दी.

इसके बाद भाजपा के कार्यकर्ता अग्रवाल को मंच के पीछे ले गए और पुलिस को सौंप दिया.

अग्रवाल ने पार्टी नेतृत्व पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें अंदरूनी गुटबाज़ी के कारण ज़िलाध्यक्ष पद से हटाया गया है.

आडवाणी पर चप्पल फेंकने की यह घटना गृहमंत्री पी चिदंबरम पर एक पत्रकार की ओर से उछाले गए जूते की घटना के कुछ दिन बाद ही हुई है.

इसी महीने की सात तारीख़ को गृहमंत्री पी चिदंबरम पर नई दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कांफ़्रेस में एक सिख पत्रकार ने अपना जूता फेंका था.

पत्रकार ने जूता उस समय फेंका था जब चिदंबरम 1984 के सिख विरोधी दंगों से संबंधित सवालों का जवाब देने से बच रहे थे.

जूता उछालने वाले सिख पत्रकार जरनैल सिंह केंद्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से 1984 के सिख विरोधी दंगों के एक मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर को क्लीन चिट दिए जाने से नाराज़ थे.

चिदंबरम ने जरनैल सिंह को माफ़ कर दिया था और उनके ख़िलाफ़ कोई मामला भी दर्ज नहीं कराया था.

जरनैल सिंह'किए पर अफ़सोस'
चिदंबरम पर जूता फेंकने वाले जरनैल ने कहा पीड़ित सिखों को न्याय चाहिए.
इससे जुड़ी ख़बरें
चिदंबरम पर भी फेंका गया जूता
07 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
'सस्ते अनाज और सुरक्षा का वादा'
03 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस
'आडवाणी सबसे योग्य उम्मीदवार'
18 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
'पब हमला भारतीय मूल्यों के ख़िलाफ़'
28 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'सत्ता मिली तो अफ़ज़ल को फाँसी'
08 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>