|
शपथ ग्रहण के साथ लोकसभा सत्र शुरू | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में पंद्रहवी लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरु हो गया है और सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है. लोकसभा के प्रोटेम-स्पीकर माणिक राव गावित ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रणब मुखर्जी को सबसे पहले शपथ दिलाई. इसके बाद भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शपथ ली और उनके तुरंत बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शपथ ग्रहण की. नए सांसदों को शपथ दिलाने के लिए चार वरिष्ठ नेताओं की टीम बनाई गई है जिसमें सीपीएम के वासुदेव आचार्य, बीजू जनता दल के अर्जुन सेठी, कांग्रेस के बीरेन सिंह और भाजपा की सुमित्रा महाजन शामिल हैं. भाजपा की सुमित्रा महाजन ने संस्कृत में शपथ ली. इसके बाद बारी मंत्रियों की थी. जब तक लोकसभा के अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो जाता है तब तक सदन की कार्यवाही चलाने के लिए राष्ट्रपति ने नौ बार से लोकसभा सांसद रहे माणिक राव गावित को प्रोटेम-स्पीकर चुना है. उल्लेखनीय है कि सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम मंगलवार तक चलेगा. स्पीकर का चुनाव नए सांसदों के शपथ ग्रहण के बाद स्पीकर का चयन किया जाएगा. स्पीकर के तौर पर मीरा कुमार के नाम पर कांग्रेस पार्टी में सहमति बन चुकी है. अगर मीरा कुमार इस पद पर चुनी जाती हैं तो वो लोकसभा की पहली महिला स्पीकर होंगी. पिछले लोकसभा में गठबंधन के कारण लोकसभा स्पीकर का पद वाम दलों को मिला था. इस बार लोकसभा में कांग्रेस की सीटें भी अधिक हैं और गठबंधन पहले से सुदृढ़ है. परंपरा के अनुसार डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाता है. ख़बरें हैं कि कांग्रेस ने भाजपा को इस पद की पेशकश की है. पहले सत्र में लोकसभा की मात्र सात बैठकें होंगी. चार जून को राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा जिसके बाद धन्यवाद प्रस्ताव पास किया जाएगा. संसद का यह सत्र नौ जून को समाप्त होगा जिसके बाद जून के अंत में बजट सत्र आयोजित किया जाएगा. राज्यसभा का सत्र चार जून से शुरु होगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें कैबिनेट में 100 दिन की रूपरेखा पर चर्चा30 मई, 2009 | भारत और पड़ोस आडवाणी लोकसभा में विपक्ष के नेता31 मई, 2009 | भारत और पड़ोस सभी नए 59 मंत्रियों ने ली शपथ28 मई, 2009 | भारत और पड़ोस जुलाई के पहले हफ्ते में बजट होगा पेश27 मई, 2009 | भारत और पड़ोस 'हमले प्रगति में बाधा का प्रयास'12 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस नए मंत्रियों की सूची27 मई, 2009 | भारत और पड़ोस अंतिम दिन सरकार ने गिनाईं उपलब्धियाँ26 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||