BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 23 मई, 2009 को 08:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भाजपा संसदीय बोर्ड की अहम बैठक
भाजपा
पार्टी का संसदीय बोर्ड कुछ सख्त फैसला भी ले सकता है
चुनाव में क़रारी हार के बाद अब भारतीय जनता पार्टी में उन कारणों की पड़ताल का क्रम जारी है जिसके चलते पार्टी का प्रदर्शन प्रभावित हुआ.

इस कड़ी में तलवार उनके सिर भी लटक रही है जिनके पास राज्यों की बागडोर थी या जहाँ पार्टी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, स्थितियाँ अनुकूल थीं फिर भी परिणाम निराशाजनक रहे.

समीक्षा के इसी क्रम में पार्टी की संसदीय बोर्ड की एक बैठक शनिवार को दिल्ली में हो रही है.

पर शनिवार की बैठक किसी सैद्धांतिक नतीजे के बजाय इस बात को लेकर भी अहम हो गई है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी का भविष्य क्या होगा.

बीसी खंडूरी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हैं और राज्य में उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. लेकिन आम चुनाव में पार्टी को अपने ही गढ़ में करारी हार का सामना करना पड़ा.

पार्टी को राज्य में एक भी संसदीय सीट पर जीत हासिल नहीं हो सकी. इसे लेकर शीर्ष नेतृत्व से लेकर राज्य इकाई तक चिंता है और उंगलियाँ उठ रही हैं मुख्यमंत्री खंडूरी की ओर.

क्या जाएंगे खंडूरी

ऐसा नहीं है कि खंडूरी के लिए पहली बार राज्य की सत्ता के शीर्ष पर बैठने को लेकर पार्टी में असंतोष के स्वर सुनाई दिए हों.

इससे पहले भी कोश्यारी खंडूरी के प्रति अपने धड़े के साथ असंतोष व्यक्त कर चुके हैं पर बाद में पार्टी के इस आंतरिक मामले को सुलझा लिया गया.

पर इस बार मामला आम चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन का है. खंडूरी इस मामले में किसी कठिन फैसले की भेंट चढ़ सकते हैं.

हालांकि खंडूरी इस कठिन दौर के लिए तैयारी कर चुके हैं और पार्टी को 34 में से 24 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी जा चुकी है.

खंडूरी को उम्मीद है कि चिट्ठी उनके प्रति किसी कठिन फैसले से उनका बचाव करेगी पर पार्टी ने मुख्तार अब्बास नकवी और थवरचंद गहलोत को बतौर पर्यवेक्षक इस काम पर लगाया है. इन दोनों ने पार्टी के विधायकों से अलग अलग मुलाक़ात की है और अब अपनी रिपोर्ट संसदीय बोर्ड को सौंपने वाले हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>