|
रासुका पर फ़ैसला ऐतिहासिक घड़ी: वरुण | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा नेता वरुण गांधी ने कहा है कि उन पर लगे राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून (रासुका) को अवैध ठहराए जाने का फ़ैसला एक ऐतिहासिक घड़ी है. वरुण गांधी ने कहा है कि इस फ़ैसले से यह स्पष्ट हो गया है कि राजनीतिक लाभ के लिए केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार ने ये साज़िश की थी. उत्तर प्रदेश के सलाहकार बोर्ड के फ़ैसले के बाद वरुण गांधी ने एक बयान जारी किया. इस बयान में उन्होंने कहा, "मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और आज ये स्पष्ट भी हो गया है. मैं आभारी हूँ कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की साज़िश का पर्दाफ़ाश हो गया है." जवाब वरुण गांधी ने कहा कि अब अधिकारियों को 20 दिन तक उन्हें ग़ैर क़ानूनी रूप से हिरासत में रखने के मामले में जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा, "बीस दिनों तक मुझे ग़ैर क़ानूनी रूप से हिरासत में रखा गया. अब अधिकारी देश की जनता को इसका 20 बार जवाब दें. यह ऐतिहासिक घड़ी है, सिर्फ़ मेरे लिए ही नहीं बल्कि भारतीय लोकतंत्र के लिए." पीलीभीत में एक चुनावी रैली के दौरान कथित भड़काऊ भाषण देने के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने वरुण गांधी पर राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून लगा दिया था. पीलीभीत से भाजपा उम्मीदवार वरुण गांधी को क़रीब तीन सप्ताह जेल में बिताने पड़े. इस समय वे सुप्रीम कोर्ट के पैरोल पर रिहा हैं. वे 16 अप्रैल को एटा जेल से रिहा किए गए थे. उनका पैरोल 14 मई को ख़त्म हो रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें वरुण पर रासुका लगाने का फ़ैसला अवैध08 मई, 2009 | भारत और पड़ोस 'वरुण का भाषण कहीं अधिक विषाक्त था'18 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस वरुण गांधी शर्त के तहत रिहा हुए16 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस वरुण गांधी मामले पर सुनवाई टली13 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस लालू ने वरुण गांधी पर निशाना साधा06 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस वरुण गांधी साधारण बंदी माने जाएँगे03 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस वरुण पीलीभीत से एटा जेल भेजे गए 01 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस ज़मानत के बावजूद जेल में रहना होगा30 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||