|
मनमोहन पर जूता फेंकने की कोशिश | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक चुनावी रैली के दौरान एक युवक ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर जूता फेंकने की कोशिश की गई है. प्रधानमंत्री उस समय रैली को संबोधित कर रहे थे. जूता प्रधानमंत्री के मंच से कुछ दूरी पर गिरा. सुरक्षाकर्मी उस युवक को सभा स्थल से बाहर ले गए. इस घटना के बीच प्रधानमंत्री भाषण देते रहे. दूसरी ओर सुरक्षाकर्मियों ने उस युवक की तलाशी ली और फिर उसे बाहर ले गए. युवक का नाम हितेश चौहान बताया जा रहा है. कांग्रेस ने इसे सस्ती लोकप्रियता की कोशिश बताया है. पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि इस घटना को अहमियत नहीं देनी चाहिए. प्रधानमंत्री की सभा के कुछ घंटों बाद ही गांधीनगर से प्रत्याशी और भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार लालकृष्ण आडवाणी पर भी जूता फेंकने की कोशिश की गई. हालांकि ये कोशिश नाकाम रही और सुरक्षाकर्मियों ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया. घटनाएँ इराक़ में अमरीका के तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज बुश पर एक पत्रकार ने जूता फेंका था. उसके बाद से कई नेताओं पर जूता फेंकने की कोशिश की गई है.
ब्रिटेन में चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ पर जूता फेंकने की कोशिश हुई तो भारत में भी कई नेताओं पर ऐसी कोशिशें हुई. एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान गृह मंत्री पी चिदंबरम पर एक पत्रकार जरनैल सिंह ने जूता फेंका तो भारतीय जनता पार्टी के नेता लालकृष्ण आडवाणी पर चप्पल फेंकने की कोशिश हुई. हरियाणा में कांग्रेस के नेता नवीन जिंदल पर भी जूता फेंकने की कोशिश की गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें जूते फेंकने की 'मास्टरक्लास'18 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस 'पत्रकार नुक़सान नहीं पहुँचाना चाहता था'08 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस 'जूता फेंकना, एक ख़तरनाक रुझान'07 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस चिदंबरम पर भी फेंका गया जूता07 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस अब जियाबाओ पर जूता फेंका गया03 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना स्विट्ज़रलैंड में शरण चाहते हैं ज़ैदी19 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||