|
अब जियाबाओ पर जूता फेंका गया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश पर इराक़ में जूता फेंके जाने की घटना अभी बहुत पुरानी नहीं हुई है और अब चीनी प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ पर जूता फेंका गया है. वेन जियाबाओ पर जूता फेंकने की घटना ब्रिटेन के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में हुई. जब वे भाषण दे रहे थे तो एक युवक ने उन पर तानाशाह होने का आरोप लगाते हुए जूता फेंका. जूता उनसे एक मीटर की दूरी पर गिरा. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पकड़ कर कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला. वेन जियाबाओ ने इस घटना के बाद भाषण देना जारी रखा और कहा है कि इस घृणित घटना से चीन और ब्रिटेन के संबंधों पर असर नहीं पड़ेगा. जियाबाओ की ब्रिटेन यात्रा के दौरान मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और तिब्बत समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किए हैं. विरोध रविवार को लंदन में पाँच लोगों को उस समय गिरफ़्तार किया गया था जब वो वेन जियाबाओ की ओर जाने की कोशिश कर रहे थे. सोमवार को जब वे कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में वैश्विक अर्थव्यवस्था विषय पर भाषण दे रहे थे तो हॉल के पीछे से एक युवक ने उन पर जूता फेंका. इस युवक ने जियाबाओ पर तानशाह होने का आरोप लगाया. जूता जियाबाओ से कोई एक मीटर दूर गिरा. वे कुछ क्षणों के लिए रुके फिर अपना भाषण जारी रखा. घटना के तुरंत बाद युवक को सुरक्षाकर्मी पकड़ कर ले गए. पुलिस ने युवक के ख़िलाफ़ सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने का मामला दर्ज किया है. उल्लेखनीय है कि पिछले साल दिसंबर में इराक़ यात्रा के दौरान अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश पर एक व्यक्ति ने जूता फेंका था और उन्हें झुककर बचना पड़ा था. इस घटना की दुनिया भर में व्यापक चर्चा हुई थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें पत्रकार ज़ैदी के मामले की सुनवाई टली30 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना 'बुश जूतों' की माँग बढ़ी23 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना स्विट्ज़रलैंड में शरण चाहते हैं ज़ैदी19 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना पत्रकार ज़ैदी का जूता नष्ट हुआ18 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना जूते चलाने वाले पत्रकार की 'पिटाई'16 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना जूते चलाने वाले के पक्ष में प्रदर्शन15 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना इराक़ी पत्रकार ने बुश पर जूते फेंके15 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना अचानक इराक़ पहुँचे राष्ट्रपति बुश14 दिसंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||