|
'जादू की झप्पी-पप्पी' पर संजू को नोटिस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अभिनय के बाद राजनीति की पारी खेलने उतरे संजय दत्त चुनावी सभाओं में अपने फ़िल्मी डॉयलॉग से मुश्किल में पड़ सकते हैं. समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे संजय दत्त ने प्रतापगढ़ में एक चुनावी सभा में कहा कि वो मायावती को ''जादू की झप्पी और पप्पी '' देंगे. इस बयान पर प्रतापगढ़ के जिलाधीश ने उन्हें देर रात नोटिस भेज दिया है. संजय दत्त को इससे पहले भी सांप्रदायिक बयान देने के कारण चुनाव आयोग ने नोटिस दिया है जिसके बाद वो ऐसे बयान देने से बच रहे थे. प्रतापगढ़ से स्थानीय पत्रकार धीरेंद्र द्विवेदी ने बीबीसी को बताया कि संजय दत्त 16 अप्रैल को सपा प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल के चुनाव प्रचार के लिए प्रतापगढ़ पहुँचे थे. चुनावी सभा मंच पर उनके साथ सपा के महासचिव अमर सिंह, जया बच्चन भी मौजूद थे. संजय दत्त यानी 'मुन्ना भाई' ने अपने चुनावी भाषण में कई फ़िल्मी संवाद बोले. उन्होंने फ़िल्मी संवाद अदायगी में उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार पर कई आरोप भी लगाए. मायावती पर आरोप संजय दत्त ने कहा, "मायावती के राज में सड़कें तो हैं पर इनमें गड्ढे हैं. बल्ब है पर बिजली नहीं है. अस्पताल है तो बिस्तर नहीं है, बिस्तर है तो डॉक्टर नहीं है और अगर डॉक्टर भी है तो दवा नहीं है." अभिनेता संजय दत्त यहीं नहीं रुके और उन्होंने अपना फ़िल्मी अंदाज़ जारी रखा. संजय ने कहा कि वो जनता के बीच 'पप्पी और झप्पी' देने आए हैं और मायावती को भी 'पप्पी और झप्पी' देंगे. जेल में बिताए दिनों को याद करते हुए संजय दत्त ने कहा कि अपने साथ बंद ग़रीब और बेसहारा लोगों को देखकर उन्होंने संकल्प लिया था कि बाहर जाकर वो उनके लिए कुछ न कुछ करेंगे. उन्होंने कहा कि उनके 'बुरे दिनों' में सपा ने उनकी मदद की थी, इसीलिए वो सपा के साथ जुड़े हैं. प्रतापगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में लगभग साढ़े 14 लाख मतदाता हैं और यहाँ 23 अप्रैल को मतदान होना है. सपा के अक्षय प्रताप सिंह यहां से मौजूदा सांसद हैं और पार्टी ने उन्हें एक बार फिर उतारा है. बहुजन समाज पार्टी ने प्रोफेसर शिवकांत ओझा को उतारा है. कांग्रेस से राजकुमारी रत्ना सिंह और बीजेपी से लक्ष्मी नारायण पांडेय उर्फ गुरु जी चुनाव मैदान में हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें कितना कारगर सर्वजन हिताय का नारा17 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 इसबार दोगुने मत से जीतूंगा : आदित्यनाथ15 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 भड़काऊ भाषण के लिए संजय पर मुक़दमा15 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||