|
भड़काऊ भाषण के लिए संजय पर मुक़दमा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
समाजवादी पार्टी के महासचिव और अभिनेता संजय दत्त के ख़िलाफ़ कथित रुप से भड़काऊ भाषण देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. अधिकारियों के अनुसार संजय दत्त ने मंगलवार को मऊ में भड़काऊ भाषण दिया था. मऊ के ज़िला पुलिस प्रमुख राम भरोसे ने बीबीसी को फ़ोन पर बताया, "मऊ की जनसभा में भड़काऊ भाषण देने के मामले में संजय दत्त के ख़िलाफ़ मंगलवार की शाम मामला दर्ज किया गया है." राम भरोसे का कहना था, "संजय दत्त के ख़िलाफ़ धारा 171(4) और जन प्रतिनिधित्व का़नून के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है." भरोसे का कहना था, "वीडियो फुटेज देखने के बाद संजय के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया. वीडियो फुटेज को राज्य चुनाव आयुक्त को भेज दिया गया है." आरोप संजय दत्त पर आरोप है कि उन्होंने मऊ के दक्षिणटोला इलाक़े में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कथित रुप से कहा था कि जब वे जेल में थे तो जेल अधिकारियों ने उन्हें इसलिए परेशान किया क्योंकि उनकी माँ मुसलमान थी. संजय दत्त घोसी लोकसभा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अरशद जमाल अंसारी के लिए मऊ में प्रचार कर रहे थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'मुन्ना भाई' की रैलियों में ख़ासी भीड़..11 अप्रैल, 2009 | चुनाव 2009 संजय की जगह नफ़ीसा होंगी उम्मीदवार05 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस 'संजय को गुमराह किया जा रहा है'02 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस संजय दत्त बने सपा के राष्ट्रीय महासचिव02 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस संजय दत्त चुनाव नहीं लड़ सकेंगे31 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस संजय दत्त मामले में फ़ैसला सुरक्षित30 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||