|
सुरक्षा बलों पर माओवादी हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
झारखंड के लातेहार ज़िले में माओवादियों ने चुनाव ड्यूटी पर जा रहे केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ़) के जवानों पर हमला किया है जिसमें तीन लोग मारे गए हैं और पाँच घायल हुए हैं. मारे जाने वालों में एक सीआरपीएफ़ का जवान, एक ड्राइवर और उनका सहायक हैं जबकि तीन अन्य घायल हुए लोगों की स्थिति गंभीर है. माओंवादियों ने ये हमला बुधवार की सुबह उस समय किया जब दो बसों पर सवार हो कर सीआरपीएफ़ के जवान लातेहार के मुख्य मार्ग से गुज़र रहे थे. मंगलवार को पलामू ज़िले में भी चुनाव ड्यूटी पर गए क़रीब सौ पुलिसकर्मियों को माओवादी विद्रोहियों ने घेर लिया था और दोनों पक्षों के बीच भीषण गोलाबारी हुई थी. हमलों में तेज़ी माना जा रहा है कि चुनावों को देखते हुए माओवादियों ने राज्य में हमले तेज़ कर दिए हैं और गुरुवार को पहले चरण के मतदान के दिन इन इलाक़ो में बंद का एलान किया गया है. झारखंड पुलिस प्रवक्ता एसएस प्रधान का कहना है, "लातेहार में माओवादी विद्रोहियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है और गंभीर रुप से तीन घायलों को हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है." एसएस प्रधान के अनुसार तलाशी अभियान के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है. इन इलाक़ों में 16 अप्रैल को मतदान होना है और दिलचस्प बात ये है कि पलामू से माओइस्ट कम्युनिस्ट सेंटर के 'ज़ोनल कमांडर' भी चुनाव लड़ रहे हैं. एमसीसी के ज़ोनल कमांडर कामेश्वर बैठा पलामू से उम्मीदवार हैं. उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबरटीज़ ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है कि राज्य के स्कूलों में पुलिसकर्मियों को कैंप लगाने की अनुमति न दी जाए. हाल में माओवादियों ने लातेहार और पलामू में कई स्कूलों की इमारतों को सिर्फ़ इसलिए नष्ट कर दिया है क्योंकि वहां पुलिसकर्मी कैंप लगा रहे थे. | इससे जुड़ी ख़बरें पुलिसकर्मियों पर माओवादी हमला14 अप्रैल, 2009 | भारत और पड़ोस माओवादियों के पुनर्स्थापन की योजना28 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस बुद्धदेब-पासवान हमले में बाल-बाल बचे02 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस माओवादी हमले में पाँच पुलिस जवान मरे05 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस नेपाल: माओवादियों और सेना में मतभेद 28 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस आंध्र के माओवादी नेता का आत्मसमर्पण15 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस माओवादियों ने रेलवे स्टेशन उड़ाया28 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस बिहार में नक्सलवादियों के हमले01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||