|
पुलिसकर्मियों पर माओवादी हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
झारखंड के पलामू ज़िले में चुनाव ड्यूटी पर गए क़रीब सौ पुलिसकर्मियों को माओवादी विद्रोहियों ने घेर लिया है और दोनों पक्षों के बीच भीषण गोलाबारी जारी है. यह घटना ज़िले के विष्णुगढ़ इलाक़े के रतनाग में हुई है जहां के एक विद्यालय में पुलिसकर्मियों ने कैंप लगाया हुआ था. ये पुलिसकर्मी चुनाव की ड्यूटी के लिए पलामू गए हुए थे. चुनाव से पहले माओवादियों ने झारखंड आर्म्ड पुलिस के इन जवानों पर हमला किया है और माओवादियों की संख्या को देखते हुए कड़े संघर्ष की आशंका जताई जा रही है. इलाक़े के जिलाधीश अमिताभ कौशल ने बीबीसी को बताया कि मौके पर और अधिक सुरक्षाकर्मियों को भेजा गया है ताकि पुलिसकर्मियों को मदद मिल सके. इन इलाक़ों में 16 अप्रैल को मतदान होना है और मजे़दार बात यह है कि पलामू से एमसीसी के ज़ोनल कमांडर भी चुनाव लड़ रहे हैं. एमसीसी के ज़ोनल कमांडर कामेश्वर बैठा पलामू से झारखंड मुक्ति मोर्चा की सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबरटीज़ ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है कि राज्य के स्कूलों में पुलिसकर्मियों को कैंप लगाने की अनुमति न दी जाए. पिछले कुछ समय में माओवादियों ने लातेहार और पलामू में कई स्कूलों की इमारतों को सिर्फ़ इसलिए नष्ट कर दिया है क्योंकि वहां पुलिसकर्मी कैंप लगा रहे थे. पीयूसीएल का कहना है कि स्कूल इमारतों को नष्ट करने से बच्चों की पढ़ाई को नुकसान पहुंच रहा है. पिछले दिनों माओवादियों ने उड़ीसा के दामनजूड़ी में एक खदान की सुरक्षा में लगे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कई जवानों को घेर लिया था और इसमें 11 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें माओवादियों के पुनर्स्थापन की योजना28 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस बुद्धदेब-पासवान हमले में बाल-बाल बचे02 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस माओवादी हमले में पाँच पुलिस जवान मरे05 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस नेपाल: माओवादियों और सेना में मतभेद 28 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस आंध्र के माओवादी नेता का आत्मसमर्पण15 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस माओवादियों ने रेलवे स्टेशन उड़ाया28 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस बिहार में नक्सलवादियों के हमले01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस माओवादियों ने थाना घेरा, मुठभेड़ जारी23 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||