BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 14 अप्रैल, 2009 को 19:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पुलिसकर्मियों पर माओवादी हमला

नक्सल
छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के अलावा झारखंड मे भी माओवादी हमले बढ़े हैं
झारखंड के पलामू ज़िले में चुनाव ड्यूटी पर गए क़रीब सौ पुलिसकर्मियों को माओवादी विद्रोहियों ने घेर लिया है और दोनों पक्षों के बीच भीषण गोलाबारी जारी है.

यह घटना ज़िले के विष्णुगढ़ इलाक़े के रतनाग में हुई है जहां के एक विद्यालय में पुलिसकर्मियों ने कैंप लगाया हुआ था.

ये पुलिसकर्मी चुनाव की ड्यूटी के लिए पलामू गए हुए थे.

चुनाव से पहले माओवादियों ने झारखंड आर्म्ड पुलिस के इन जवानों पर हमला किया है और माओवादियों की संख्या को देखते हुए कड़े संघर्ष की आशंका जताई जा रही है.

इलाक़े के जिलाधीश अमिताभ कौशल ने बीबीसी को बताया कि मौके पर और अधिक सुरक्षाकर्मियों को भेजा गया है ताकि पुलिसकर्मियों को मदद मिल सके.

इन इलाक़ों में 16 अप्रैल को मतदान होना है और मजे़दार बात यह है कि पलामू से एमसीसी के ज़ोनल कमांडर भी चुनाव लड़ रहे हैं.

एमसीसी के ज़ोनल कमांडर कामेश्वर बैठा पलामू से झारखंड मुक्ति मोर्चा की सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबरटीज़ ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है कि राज्य के स्कूलों में पुलिसकर्मियों को कैंप लगाने की अनुमति न दी जाए.

पिछले कुछ समय में माओवादियों ने लातेहार और पलामू में कई स्कूलों की इमारतों को सिर्फ़ इसलिए नष्ट कर दिया है क्योंकि वहां पुलिसकर्मी कैंप लगा रहे थे.

पीयूसीएल का कहना है कि स्कूल इमारतों को नष्ट करने से बच्चों की पढ़ाई को नुकसान पहुंच रहा है.

पिछले दिनों माओवादियों ने उड़ीसा के दामनजूड़ी में एक खदान की सुरक्षा में लगे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कई जवानों को घेर लिया था और इसमें 11 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
माओवादियों के पुनर्स्थापन की योजना
28 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
माओवादी हमले में पाँच पुलिस जवान मरे
05 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
आंध्र के माओवादी नेता का आत्मसमर्पण
15 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
माओवादियों ने रेलवे स्टेशन उड़ाया
28 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
बिहार में नक्सलवादियों के हमले
01 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>