|
माओवादी हमले में पाँच पुलिस जवान मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राँची के पास माओवादियों ने घात लगाकर हमला किया है जिसमें पाँच पुलिसकर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. माओवादी अपने साथ हथियार लूट ले गए. ये सभी पुलिसकर्मी एक बैंक की सुरक्षा में तैनात थे और शुक्रवार को दोपहर जब हमला हुआ तो वे अपनी ड्यूटी ख़त्म करके लौट रहे थे. घटना राँची से 45 किलोमीटर दूर तमाड़ में राहे गाँव में हुई है. राँची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मानवेंदर सिंह भाठिया ने बीबीसी को बताया कि राँची-जमशेदपुर रोड पर राहे गाँव में स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया के पास यह घटना कोई दो बजे हुई है. उन्होंने बताया, "कोई साठ से सत्तर माओवादी कार्यकर्ताओं ने इन पुलिस जवानों पर घात लगाकर हमला किया है एके 47 जैसे अत्याधुनिक हथियारों से गोलियाँ चलाईं." उनका कहना है कि पाँचों पुलिस जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. माओवादी पुलिस जवानों के हथियार अपने साथ लूट ले गए हैं लेकिन उन्होंने बैंक पर हमला नहीं किया है. छह महीने पहले इसी स्थान पर आईसीआईसीआई बैंक में माओवादियों ने हमला किया था और तीन करोड़ रुपए और एक किलो सोना अपने साथ लूटकर ले गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें दंतेवाड़ाः दो भाजपा नेताओं की हत्या09 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस आरएसएस नेता की हत्या से तनाव06 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस बुद्धदेब-पासवान हमले में बाल-बाल बचे02 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस माओवादियों ने फिर किया हत्या का दावा05 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में विहिप नेता समेत पाँच की मौत23 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||