BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
माओवादी हमले में पाँच पुलिस जवान मरे

माओवादी
माओवादियों ने इसी जगह पर छह महीने पहले एक बैंक में डाका डाला था
राँची के पास माओवादियों ने घात लगाकर हमला किया है जिसमें पाँच पुलिसकर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

माओवादी अपने साथ हथियार लूट ले गए.

ये सभी पुलिसकर्मी एक बैंक की सुरक्षा में तैनात थे और शुक्रवार को दोपहर जब हमला हुआ तो वे अपनी ड्यूटी ख़त्म करके लौट रहे थे.

घटना राँची से 45 किलोमीटर दूर तमाड़ में राहे गाँव में हुई है.

राँची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मानवेंदर सिंह भाठिया ने बीबीसी को बताया कि राँची-जमशेदपुर रोड पर राहे गाँव में स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया के पास यह घटना कोई दो बजे हुई है.

 कोई साठ से सत्तर माओवादी कार्यकर्ताओं ने इन पुलिस जवानों पर घात लगाकर हमला किया है एके 47 जैसे अत्याधुनिक हथियारों से गोलियाँ चलाईं
मानवेंद्र सिंह भाठिया, एसएसपी

उन्होंने बताया, "कोई साठ से सत्तर माओवादी कार्यकर्ताओं ने इन पुलिस जवानों पर घात लगाकर हमला किया है एके 47 जैसे अत्याधुनिक हथियारों से गोलियाँ चलाईं."

उनका कहना है कि पाँचों पुलिस जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

माओवादी पुलिस जवानों के हथियार अपने साथ लूट ले गए हैं लेकिन उन्होंने बैंक पर हमला नहीं किया है.

छह महीने पहले इसी स्थान पर आईसीआईसीआई बैंक में माओवादियों ने हमला किया था और तीन करोड़ रुपए और एक किलो सोना अपने साथ लूटकर ले गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
आरएसएस नेता की हत्या से तनाव
06 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
माओवादियों ने फिर किया हत्या का दावा
05 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>