BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 28 जनवरी, 2009 को 09:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नेपाल: माओवादियों और सेना में मतभेद
नेपाली सेना के प्रमुख
नेपाल में क़रीब 19 हज़ार माओवादी इन दिनों शिविरों में रह रहे हैं
नेपाल में पिछले साल सत्ता में आए माओवादियों और सेना के बीच चल रहा वाकयुद्ध तेज़ हो गया है.

नेपाल के रक्षामंत्री राम बहादुर थापा ने एक आदेश जारी कर सेना प्रमुख से सेना के लिए जारी भर्ती प्रक्रिया को रोकने को कहा है.

सत्तारूढ़ माओवादी और नेपाली सेना 2006 से पहले क़रीब 10 साल तक आपस में लड़ते रहे हैं.

नेपाल में पिछले साल अप्रैल में हुए आम चुनाव में माओवादियों ने भारी जीत दर्ज की थी. इसके बाद से ही सेना और माओवादियों के बीच टकराव चल रहा है.

बिगड़ते संबंध

माओवादी सेना के आयुक्त और अब रक्षामंत्री राम बहादुर थापा और सेना प्रमुख जनरल रुकमांगद कटवाल के बीच संबंध अब सामान्य नहीं रह गए हैं.

जनरल रुकमांगद की नियुक्ति उस समय हुई थी जब नेपाल में राजा का शासन था.

 मैं यह कभी स्वीकार नहीं करूंगा कि किसी राजनीतिक विचारधारा के लोग सेना में शामिल हों
जनरल कुटवाल, नेपाली सेना के प्रमुख

रक्षामंत्री और सेनाध्यक्ष पहले आपस में नियमित रूप से मिलते रहते थे. लेकिन पिछले दिनों सेना प्रमुख ने कहा था कि सेना के पास यह अधिकार है कि वह सेवानिवृत्ति से रिक्त हुए पदों पर आम लोगों की भर्ती करे.

वहीं माओवादियों का कहना है कि आपसी सहमति के बिना सशस्त्र बलों में भर्ती करना दोनों पक्षों के बीच हुए शांति समझौते का उल्लंघन होगा.

चेतावनी

राम बहादुर थापा ने एक संसदीय समिति से कहा है कि अगर सेना में जारी भर्ती को निलंबित नहीं किया गया तो इसके 'गंभीर परिणाम' होंगे.

उन्होंने कहा कि सेना को उनके निर्देशों का पालन ज़रूर करना चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो देश में हालात सैनिक शासन जैसे हो जाएँगे.

नेपाल में 19 हज़ार माओवादी इन दिनों शिविरों में रह रहे है और वे सेना में शामिल होना चाहते हैं.

लेकिन जनरल कुटवाल कहते है, " मैं यह कभी स्वीकार नहीं करूंगा कि किसी राजनीतिक विचारधारा से जुड़े लोग सेना में शामिल हों."

वहीं पीपुल्स लिबरेशन आर्मी या पीएलए के नाम से मशहूर माओवादी सेना चाहती है कि उसके कुछ कमांडर सेना के उच्च पदों पर नियुक्त हों और पीएलए का अलग स्वरूप भी बना रहे.

वहीं पीएलए के का एक धड़ा किसी भी तरह के विलय के ख़िलाफ़ है. उसका मानना है कि पीएलए मूल रूप में ही बनी रहे.

प्रचंडउभरता साम्यवाद
नेता प्रचंड मानते हैं कि उनकी जीत साम्यवाद के उभरने का संकेत है.
ज्ञानेंद्रराजशाही पर राजनीति
नेपाल में राजशाही तो ख़त्म हो गई है लेकिन राजशाही पर राजनीति नहीं ख़त्म हुई.
इससे जुड़ी ख़बरें
सरकार में शामिल हुए माओवादी
30 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
ख़तरे में है नेपाल में लोकतंत्र
09 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
नेपाल में गहराता राजनीतिक संकट
29 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
नेपाल में माओवादी सरकार से अलग हुए
18 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'पाँच और महलों का राष्ट्रीयकरण हो'
26 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
नेपाल में अब 16 घंटे बिजली कटौती
10 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>