|
मेरी, आपकी आपस की बात... | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रिय पाठको, आज एक लंबे अरसे के बाद फिर आपके रूबरू हूँ. कुछ अपनी कहने और कुछ आपकी सुनने भी...कोशिश रहेगी कि अब यह सिलसिला टूटने न पाए. बीबीसी हिंदी डॉट कॉम को हमेशा अपने पाठकों के सुझाव और प्रतिक्रियाओं का इंतिज़ार रहता है. आपकी खट्टी-मीठी टिप्पणियाँ मैं और मेरी टीम के सदस्य पूरी बारीकी से पढ़ते है. आपकी टिप्पणियाँ चाहे वरुण गांधी के बयानों पर हों या राजनीतिक दलों के हाल में जारी चुनाव घोषणा पत्रों पर. चाहे बात अर्थव्यवस्था की हो या आईपीएल की...हमने हर मौक़े पर आपके विचार आमंत्रित किए और आपने बड़ी बेबाकी से अपनी बात कही. समय-समय पर आपने इस वेबसाइट की ख़ूबियों और कमियों दोनों की ओर इशारा किया और मैं आपको विश्वास दिलाती हूँ कि हमने उसे सिर आँखों पर लिया और उस पर अमल किया. तो मुझे पूरी उम्मीद है कि यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा. आप अपनी बात खुल कर कहिए और उसे सीधे मुझ तक या मेरी टीम के किसी सदस्य तक पहुँचाइए. अब बात हमारे कुछ नए प्रयोगों की.
संसदीय चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज़ हो गई है. अख़बार और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया इस चुनाव से जुड़ी ख़बरें लगातार आप तक पहुँचा रहे हैं. हमारी वेबसाइट पर भी चुनावी कवरेज पूरे ज़ोर-शोर से जारी है. चुनाव 2009 मुझे यह बताते हुए बड़ी ख़ुशी हो रही है कि सोमवार को 'चुनाव 2009' के रूप में हमारा एक नया पन्ना आपके सामने आ गया है. मेरी पूरी टीम बड़ी मुस्तैदी से इसके लिए सामग्री जुटाने में व्यस्त रही. इसमें चुनावी दंगल की सरगर्मियाँ तो है हीं साथ ही हैं गहन राजनीतिक विश्लेषण और भारत भर में फैले बीबीसी संवाददाताओं की विशेष रिपोर्टें. यही नहीं, राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव बीबीसी हिंदी के पाठकों के लिए उन अहम राज्यों का लेखाजोखा भी प्रस्तुत कर रहे हैं जो इस बार समीकरण बदलने की ताक़त रखते हैं. एक बात और, हमारे लोकप्रिय कार्यक्रम 'हमसे पूछिए' में भी अगले कुछ सप्ताह चुनाव से जुड़े सवालों का समावेश होगा. हमारी सहयोगी ममता गुप्ता से चुनावी प्रक्रिया या इस विषय पर सामान्य ज्ञान के कुछ सवालों के जवाब जानना चाहें तो ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने सवाल भेजें. वह हर हफ़्ते इसमें से कुछ चुने गए सवालों के जवाब आप तक पहुँचाएँगी. तो बस अब इंतज़ार है आपकी टिप्पणियों का और हमारे चुनाव 2009 इंडेक्स पर आपकी प्रतिक्रियाओं का. |
इससे जुड़ी ख़बरें बीबीसी हिंदी डॉट कॉम सम्मानित08 मई, 2006 | पहला पन्ना काग़ज़ और क़ैंची का कलाकार13 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस बीबीसी हिंदी और एमएसएन बने पार्टनर27 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस क्यों प्यासा है देवों का घर10 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस चुनाव में मीडिया की भूमिका पर चर्चा24 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||