|
बहुत कुछ है इस साइट पर: जैक स्ट्रॉ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के विदेश मंत्री जैक स्ट्रॉ ने ख़ुशी ज़ाहिर की है कि बीबीसी वर्ल्ड सर्विस अपनी भाषाई ऑनलाइन सेवाओं को उन लोगों तक पहुँचाने की कोशिश कर रही है जो ब्रिटेन में रहते हुए भी अपनी भाषाएँ पढ़ते और लिखते हैं. ब्रिटेन के शहर ब्लैकबर्न में आयोजित एक समारोह में उन्होंने बीबीसी हिंदी की वेबसाइट को देखा और हिंदी ना समझते हुए भी उसके प्रस्तुतीकरण की तारीफ़ की. उनका कहना था, "मैं हिंदी पढ़ तो नहीं सकता लेकिन यह अंदाज़ा लगा सकता हूँ कि इस वेबसाइट को बहुत अच्छी तरह चलाया जा रहा है." उन्होंने बीबीसी हिंदी डॉटकॉम तस्वीरों के प्रस्तुतीकरण पर विशेष ध्यान दिया. भारत के नए राजनीतिक घटनाक्रम पर हिंदी साइट के कवरेज को उन्होंने बेहतरीन बताया. रेडियो लंकाशर के परिसर में आयोजित इस समारोह में साठ से ज़्यादा विशिष्ट अतिथि थे.
समारोह में आए लोगों को संबोधित करते हुए बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के कार्यवाहक निदेशक नाइजेल चैपमैन ने विभिन्न भाषाई वेबसाइटों और रेडियो प्रसारणों पर रौशनी डाली. उनका कहना था कि 43 भाषाओं में बीबीसी के प्रसारणों को सुनने वालों की एक बड़ी संख्या है लेकिन उसकी वेबसाइटें भी तेज़ी से लोकप्रिय हो रही हैं और उन पर एक महीने में औसतन 28 करोड़ 15 हिट्स आते हैं. ब्लैकबर्न के बाद इस तरह के आयोजन ब्रिटेन के अन्य शहरों में भी करने की योजना है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||