|
बीबीसी हिंदी और एमएसएन बने पार्टनर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑनलाइन मीडिया में दो बड़े नाम एमएसएन इंडिया और बीबीसी हिंदी में एक करार हुआ है, जिसके तहत एमएसएन हिंदी पोर्टल पर बीबीसी हिंदी की सामग्री उपलब्ध हो सकेगी. एमएसएन ने अपने हिन्दी पोर्टल के लिए बीबीसी हिंदी वेबसाइट पर प्रसारित समाचार मुहैया कराने के लिए बीबीसी हिंदी के साथ एक समझौता किया. बीबीसी हिंदी डॉट कॉम की संपादक सलमा ज़ैदी का कहना है, "बीबीसी साझीदारी के माध्यम से अपनी सामग्री को दूर-दूर तक पहुँचाना चाहती है और इस दृष्टि से एमएसएन एक बेहतरीन साझीदार है क्योंकि वह दुनिया की अग्रणी वेबसाइट है." बीबीसी वर्ल्ड सर्विस इंडिया बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर विनीता द्विवेदी ने इस मौके पर कहा कि "एमएसएन हिन्दी और बीबीसी हिन्दी का जुड़ना एक नए अध्याय की शुरुआत है. अब एमएसएन हिन्दी पोर्टल के जरिए भी बीबीसी की खबरों की गुणवत्ता और जानकारी लोगों तक पहुँच सकेगी." उन्होंने कहा कि "एमएसएन से इस साझेदारी से पूरे विश्व के हिंदी बोलने वाले लोग बीबीसी की गुणवत्तापूर्ण खबरें पढ़ पाएँगे." एमएसएन इंडिया के एक्सिक्यूटिव प्रोड्यूसर कृष्णा प्रसाद ने कहा कि "बीबीसी का नाम पूरे विश्व में अपनी गुणवत्ता के लिए जाना जाता है. एमएसएन को गर्व है कि बीबीसी जैसे नाम के साथ वे जुड़े हैं." उन्होंने कहा कि भारत के अलावा पूरे विश्व में बसे हिंदी भाषी लोगों के प्रति हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन तक उच्च गुणवत्ता की खबरें और जानकारियाँ पहुँचाएँ. एमएसएन हिंदी का बीबीसी हिंदी के साथ जुड़ना इसी दिशा में एक कदम है." | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||