BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लाहौर हमले में 40 लोगों की मौत
हमले की स्वीरें (एएफ़पी/गैटी इमेज)
हमले में कम से कम 40 लोग मारे जाने की ख़बर है

पाकिस्तान के लाहौर शहर में एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बताया है कि पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर हमले के दौरान अब तक 40 लोग मारे जा चुके हैं और 80 लोग घायल हुए हैं.

हमले में शामिल होने के आरोप में दो लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया है.

कुछ बंदूकधारियों ने सोमवार को पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पर हमला कर दिया था. बंदूकधारियों का निशाना बने पुलिस प्रशिक्षण केंद्र से कुछ पुलिसकर्मी बाहर आ गए हैं और वे सुरक्षित हैं. माना जा रहा है कि कई लोग अब भी बंधक हैं.

ये केंद्र वाघा सीमा के नज़दीक है. घटनास्थल पर मौजूद बीबीसी संवाददाता ने ये जानकारी दी है. संवाददाता के मुताबिक परिसर के ऊपर सेना के हेलिकॉप्टर चक्कर लगा रहे थे और इलाक़े पर गोलबारी कर रहे थे.

सेना अकादमी पर दोबारा नियंत्रण बनाने की कोशिश कर रही है. सेना ने परिसर में प्रवेश करनी की कोशिश की थो बंदूकधारियों ने ग्रेनेड से हमला किया.

पाकिस्तान के आंतरिक सुरक्षा मंत्री रहमान मलिक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस हमले में 52 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं लेकिन उन्होंने मृतकों की संख्या नहीं बताई.

हमले मुंबई जैसे हैं. जब तक हमले के ज़िम्मेदार लोगों को हम पकड़ नहीं लेते और आगे जाँच नहीं करते, हम नहीं कह सकते कि इस हमले के पीछे कौन है
रहमान मलिक, आंतरिक सुरक्षा मंत्री

रहमान मलिक का कहना था,'' ये हमले मुंबई जैसे हैं. जब तक हमले के ज़िम्मेदार लोगों को हम पकड़ नहीं लेते और आगे जाँच नहीं करते, हम नहीं कह सकते कि इस हमले के पीछे कौन है.''

उनका कहना था,'' इस बात की जाँच की जाएगी कि हमलावरों को हथियार और पैसा कहां से मिल रहा है. ऐसी बंदूकें कहाँ से मिल रही हैं, ग्रेनेड कहाँ से हासिल हो रहे हैं.''

बीबीसी संवाददाता के मुताबिक अधिकारियों का कहना है कि हमलावर पुलिस की वर्दी में अकादमी में घुसे थे.

नियंत्रण की कोशिश

समाचार एजेंसी एपी के अनुसार पुलिस अधिकारी मोहम्मद अफ़ज़ल ने बताया सोमवार को सुबह जिस समय पुलिस अधिकारी परेड कर थे, उस दौरान बंदूकधारियों ने उन पर हमला किया.

पुलिस का कहना है कि हमलावरों ने गोलीबारी के अलावा ग्रेनेड भी फेंके.

टीवी दृश्यों में कई पुलिस जवानों को खून से लथपथ ज़मीन पर पड़े दिखाया गया है.

इस स्थान की घेराबंदी कर दी गई है और कमांडो दस्ते, पाकिस्तान रेंजर्स को तैनात किया गया है.

पुलिस अधिकारी सैयद अहमद मोबिन ने एपी से कहा,'' हमें पता नहीं कि कितने हमलावर हैं और उनमें से कितने मारे गए हैं और कितने नजदीकी इमारत में छुपे हुए हैं. हम उनसे मुक़ाबला कर रहे हैं.''

उल्लेखनीय है कि लगभग एक महीने पहले बंदूकधारियों ने लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हमला किया था.

उस हमले में छह पुलिसवाले मारे गए थे जबकि हमलावर बंदूकधारी बच कर निकल गए थे.

हमले में क्षतिग्रस्त वाहनख़राब होती छवि
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए हमले से पाकिस्तान की छवि प्रभावित हुई है.
आसिफ़ अली ज़रदारी'कोई समझौता नहीं'
राष्ट्रपति ज़रदारी ने कहा है कि सरकार तालेबान से कोई समझौता नहीं करेगी.
पत्रकार की हत्यापत्रकारों पर 'ख़तरा'
एक सर्वेक्षण के अनुसार दक्षिण एशिया के पत्रकार 'गंभीर रूप से ख़तरे में हैं'.
इससे जुड़ी ख़बरें
आत्मघाती हमले में 10 लोगों की मौत
26 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
इस्लामाबाद धमाके में दो की मौत
23 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
'तालेबान को पाकिस्तानी मदद जारी'
28 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
'हमलों से पहले मशविरा करेंगे'
29 मार्च, 2009 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>