|
इस्लामाबाद धमाके में दो की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती हमले में हमलावर समेत दो लोगों की मौत हो गई है. आत्मघाती हमला पुलिस की स्पेशल ब्रांच के दफ़्तर के बाहर हुआ. हमले में एक पुलिसकर्मी घायल भी हुआ है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ आत्मघाती हमलावर स्पेशल ब्रांच के गेट पर आया और उसमें घुसने की कोशिश की. उसकी उम्र 25 वर्ष के आसपास थी. गेट पर मौजूद पुलिसवाले ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने अपने को धमाके से उड़ा लिया. धमाके में एक पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है. पुलिस के मुताबिक़ 'पाकिस्तान दिवस' पर छुट्टी की वजह से दफ़्तर में पुलिसवालों की संख्या कम थी. बम निष्क्रिय करने वाला दस्ता तत्काल मौक़े पर पहुँचा. अधिकारियों के मुताबिक़ ऐसा लगता है कि धमाके में सात-आठ किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया. अभी इस बात के कोई संकेत नहीं मिले हैं कि इस धमाके के पीछे कौन सा संगठन हो सकता है. पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान में हिंसा में बढोत्तरी हुई है और इनके लिए इस्लामी चरमपंथियों को ज़िम्मेदार माना गया है. पाकिस्तान के आंतरिक सुरक्षा मामलों के मंत्री रहमान मलिक का कहना था कि 'हमले में चरमपंथियों का हाथ था और इसमें पुलिस को निशाना बनाया गया.'' उनका कहना था,'' धमाका करनेवाले वरिष्ठ अधिकारियों को निशाना बनाना चाहते थे.'' | इससे जुड़ी ख़बरें शरीफ़ के मामले पर पुनर्विचार की अपील20 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'बलूचिस्तान में नहीं हैं मुल्ला उमर'21 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस इफ़्तिख़ार चौधरी ने कार्यभार संभाला22 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस 'अमरीका को नई पाक नीति की ज़रूरत'22 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||