|
रामदॉस और वेलू का यूपीए से इस्तीफ़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पट्टाली मक्कल काची यानी पीएमके नेता और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अंबुमणि रामदॉस तथा रेल राज्य मंत्री आर वेलू ने यूपीए सरकार से शनिवार को इस्तीफ़ा दे दिया है. उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए जयललिता के नेतृत्व में अन्नाद्रमुक से गठजोड़ किया है. दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाक़ात की और उन्हें इस्तीफ़े सौंपे. प्रधानमंत्री को इस्तीफ़े देने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए रामदॉस ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनके इस्तीफ़े भारी मन से आगे बढ़ाने की बात कही है. रामदॉस ने कहा, "हमने प्रधानमंत्री को डीएमके के साथ आ रही दिक़्क़तों और उन हालात के बारे में बताया, जिनके तहत पार्टी ने गठबंधन से बाहर जाने का फ़ैसला किया." रामदॉस ने कहा कि बीते साल जून में तमिलनाडु में डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन में पीएमके को दरकिनार कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि करुणानिधि के नेतृत्व में पार्टी से गठजोड़ करने के पीएमके के प्रयासों का कोई नतीजा नहीं निकला. चुनाव के बाद केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्त्व वाले गठबंधन के सत्ता में आने की स्थिति में, दोबारा सरकार में शामिल होने के बारे में जब रामदॉस से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "इन सभी मामलों को सुलझाया जाएगा. चुनाव के बाद गठबंधन के नेता एक साथ बैठेंगे और कोई निर्णय करेंगे. मैं अब गठबंधन के बारे में बात करने की स्थिति में नहीं हूँ." |
इससे जुड़ी ख़बरें पीएमके अब एआईएडीएमके के साथ26 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस डीएमके ने पीएमके से किनारा किया17 जून, 2008 | भारत और पड़ोस सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान पर रोक01 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'वेणुगोपाल मामले में भेदभाव'09 मई, 2008 | भारत और पड़ोस एम्स निदेशक को हटाना ग़लत: कोर्ट08 मई, 2008 | भारत और पड़ोस रामदॉस का इस्तीफ़ा देने से इनकार08 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||