|
'वेणुगोपाल मामले में भेदभाव' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सुप्रीम कोर्ट ने एम्स संशोधन क़ानून को खुल्लम-खुल्ला भेदभाव और एक व्यक्ति के क़ानून की संज्ञा दी है. इसी संशोधन अधिनियम के तहत पी वेणुगोपाल को एम्स के निदेशक पद से हटा दिया गया था. पी वेणुगोपाल की याचिका पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दोबारा बहाल करने का आदेश दिया था. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को 58 पन्ने का फ़ैसला जारी किया. अपने फ़ैसले में जस्टिस तरुण चैटर्जी और जस्टिस एचएस बेदी ने कहा कि वेणुगोपाल को हटाए जाने और फिर बहाल किए जाने के बीच की अवधि का वेतन और अन्य भत्ते दिए जाएँगे. 66 वर्षीय पी वेणुगोपाल दो जुलाई को रिटायर हो जाएँगे. पिछले साल नवंबर में केंद्र सरकार ने एम्स क़ानून में संशोधन कर वेणुगोपाल को निदेशक पद से हटा दिया था. संशोधन अधिनियम के तहत निदेशक के रिटायर होने की उम्र 65 वर्ष निर्धारित कर दी गई थी. फ़ैसला लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अपने फ़ैसले में इस संशोधन अधिनियम को असंवैधानिक करार दिया और पी वेणुगोपाल को बहाल करने को कहा.
वेणुगोपाल और स्वास्थ्य मंत्री अंबुमणि रामदॉस के रिश्ते काफ़ी ख़राब थे और दोनों के मतभेद खुल कर सामने आ गए थे. सुप्रीम कोर्ट ने वेणुगोपाल की उस दलील को भी स्वीकार किया कि एम्स एक्ट में संशोधन करने का एकमात्र मक़सद उन्हें निदेशक पद से हटाना था क्योंकि उनके स्वास्थ्य मंत्री से मतभेद थे. सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद वेणुगोपाल ने एम्स के निदेशक पद का ज़िम्मा फिर से संभाल लिया है. अदालत ने वेणुगोपाल के उस तर्क को भी मान लिया कि सरकारी नौकरी में आने वाले लोगों को मौलिक अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता. संविधान के अनुच्छेद 13 (2) का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ने कहा कि सरकार कोई भी ऐसा क़ानून नहीं बना सकती जिससे नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन होता हो. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एम्स में नौकरी की शर्तों में ये बात शामिल है कि निदेशक का पद कार्यकाल वाला होगा और इसे समय से पहले ख़त्म नहीं किया जा सकता. | इससे जुड़ी ख़बरें रामदॉस का इस्तीफ़ा देने से इनकार08 मई, 2008 | भारत और पड़ोस एम्स निदेशक को हटाना ग़लत: कोर्ट08 मई, 2008 | भारत और पड़ोस वेणुगोपाल निदेशक पद से हटाए गए30 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस एम्स में डॉक्टरों की हड़ताल ख़त्म29 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस रामदॉस ने डिग्रियों पर हस्ताक्षर किए04 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस डॉक्टर वेणुगोपाल की बर्ख़ास्तगी पर रोक07 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस एम्स के निदेशक बर्ख़ास्त, हड़ताल घोषित05 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री विवादों के घेरे में09 मई, 2006 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||