|
एम्स के निदेशक बर्ख़ास्त, हड़ताल घोषित | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की राजाधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स के निदेशक डॉक्टर वेणुगोपाल पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए उन्हें उनके पद से बर्ख़ास्त कर दिया गया है. उधर उनकी बर्ख़ास्तगी की ख़बर आते ही अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया और आपातकालीन सेवाएँ ठप्प हो गईं. डॉक्टरों की माँग है कि डॉक्टर वेणुगोपाल को तत्काल उनके पद पर वापस लाया जाए. बुधवार को इस बारे में एम्स की संचालन समिति की एक बैठक हुई थी. इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर अंबूमणि रामदौस ने डॉक्टर वेणुगोपाल की बर्ख़ास्तगी का प्रस्ताव रखा जिसे समिति ने पारित कर दिया. रामदौस ने प्रस्ताव रखते हुए कहा कि वेणुगोपाल ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है जिस कारण संस्थान में अनुशासनहीनता की स्थिति पैदा हो गई और इसलिए उन्हें पद से हटा दिया जाना चाहिए. पारित प्रस्ताव को नियुक्तियों के लिए बनी मंत्रिमंडलीय समिति के पास अनुमोदन के लिए भेज दिया गया है. पर इस प्रस्ताव के अनुसार डॉक्टर वेणुगोपाल को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. उनकी जगह पर स्वास्थ्य सचिव पीके होता को ज़िम्मेदारी सौंप दी गई है. विरोध भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के नेता विजय कुमार मल्होत्रा और दिल्ली विश्वविद्यालय के उप-कुलपति दीपक पेंटल सहित तीन सदस्यों ने इस बर्ख़ास्तगी का विरोध किया है. भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा ने कहा, "हमने स्वास्थ्य मंत्री से कहा है कि जिस तरीके से वेणुगोपाल को हटाया गया है वह अलोकतांत्रिक है और अप्रत्याशित भी. इसके बाद हुई हड़ताल से मरीज़ों को जो परेशानी हो रही है उसके लिए स्वास्थ्य मंत्री ज़िम्मेदार हैं." एम्स के निदेशक और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के बीच अनबन बहुत पुरानी है. जानकार मानते हैं कि संस्थान में आरक्षण विरोधी आंदोलन के दौरान ही इस निर्णय की पृष्ठभूमि तैयार हो गई थी. माना जा रहा है कि निदेशक के पद पर रहते हुए वेणुगोपाल ने आरक्षण विरोधी आंदोलन को हवा दी. इसके अलावा उन्होंने सरकार की सार्वजनिक रूप से आलोचना करते हुए कहा था कि सरकार के हस्तक्षेप के चलते संस्थान की हालत ख़राब हो रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें हड़ताली डॉक्टर काम पर लौटे01 जून, 2006 | भारत और पड़ोस 'अब और बातचीत करने की ज़रूरत नहीं'30 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'उच्च वर्ग के ग़रीबों का भी ख़्याल रखें'29 मई, 2006 | भारत और पड़ोस प्रधानमंत्री का नया प्रस्ताव भी नामंज़ूर28 मई, 2006 | भारत और पड़ोस मेडिकल छात्रों से मिले प्रधानमंत्री26 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'कब मिलेंगे एम्स जैसे अस्पताल?'21 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||