BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 09 मई, 2006 को 16:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री विवादों के घेरे में

रामदॉस
स्वास्थ्य मंत्री इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई बता रहे हैं
तमिलनाडु की पुलिस ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अंबुमणि रामदॉस और उनके परिवार के पाँच सदस्यों के ख़िलाफ़ हत्या से संबंधित एक मामले में शिकायत दर्ज की है.

अंबुमणि रामदॉस, उनके पिता और उनके चार रिश्तेदारों पर आरोप है कि उन्होंने सत्ताधारी अन्नाद्रमुक पार्टी के एक कार्यकर्ता की हत्या के लिए अपने कार्यकर्ताओं को उकसाया.

सोमवार को ही तमिलनाडु विधानसभा के लिए मतदान हुआ है. रामदॉस की पार्टी पीएमके सत्ताधारी गठबंधन का विरोध कर रही है.

थिंडीवनम विधानसभा क्षेत्र के अन्नाद्रमुक प्रत्याशी और राज्य के शिक्षा मंत्री सीवी षणमुगम ने पुलिस से शिकायत की है कि रामदॉस और उनके पिता ने उन पर हमला करने के लिए अपनी पार्टी के लोगों को उकसाया.

षणमुगम का कहना था कि इन लोगों ने उनके मकान पर धावा बोला लेकिन वह बच कर निकलने में सफल रहे.

लेकिन उनका कहना है कि इस हमले में अन्नाद्रमुक के एक कार्यकर्ता की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए.

अंबुमणि रामदॉस ने इन आरोपों से इनकार किया है और राज्य सरकार पर उनके और उनके परिवार के प्रति बदले की भावना से 'झूठे मामले' दायर किए जाने का आरोप लगाया है.

पीएमके के समर्थक विपक्षी दलों के नेताओं का कहना है कि वे राज्यपाल एसएस बरनाला से मिल कर इस बारे में पुलिस के रवैये की शिकायत करेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
वाइको के ख़िलाफ़ लगे आरोप ख़ारिज
08 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस
डीएमके की सत्ता साझेदारी पर बैठक
25 फ़रवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>