BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 26 मार्च, 2009 को 11:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पीएमके अब एआईएडीएमके के साथ
रामदॉस
सत्ताधारी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(यूपीए) को चुनाव से पहले एक और झटका लगा है.

तमिलनाडु में यूपीए के घटक दल पीएमके ने लोक सभा चुनाव के लिए एआईएडीएमके ने साथ गठजोड़ कर लिया है.

पीएमके के सदस्यों ने एआईएडीएमके के साथ गठबंधन के पक्ष में वोट दिया. पार्टी की चुनावी रणनीति तय करने के लिए पीएमके के संस्थाक एस रामदॉस ने मतदान करवाया था.

पार्टी के नीति निर्धारक सदस्यों के फ़ैसले के बाद रामदॉस ने घोषणा की उनकी पार्टी कांग्रेस और डीएमके के साथ समझौता नहीं करेगी.

माना जा रहा है कि पीएमके सात लोक सभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 2004 के चुनाव में उसने छह सीटों पर चुनाव लड़ा था.

पिछले चुनाव में तमिलनाडु में डीएमके के नेतृत्व वाले गठजोड़ ने सारी 39 सीटें जीती थीं.

इसमें कांग्रेस, पीएमके, एमडीएमके, सीपीआई और सीपीआईएम शामिल थे. एआईएडीएमके-भाजपा गठबंधन का राज्य में पूरी तरह सफ़ाया हो गया था.

केंद्र में सरकार बनाने में तमिलनाडु से मिली सीटों का यूपीए को काफ़ी फ़ायदा हुआ था.

2009 के लोक सभा चुनाव से पहले कांग्रेस को गठबंधन के स्तर कई झटके लगे हैं. बिहार में कांग्रेस का राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन नहीं हो पाया है. उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस को दिक्कत हो रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सीटों के बँटवारे पर राजनीति गर्माई
07 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे: मायावती
15 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
लालू ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया
21 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>