|
लालू ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लालू यादव ने कहा है कि बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) गठबंधन और कांग्रेस आमने-सामने होंगे. बिहार में 40 में से 37 सीटों पर उम्मीदवार उतारने के कांग्रेस के फ़ैसले पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा, "बाकी तीन सीटों पर भी कांग्रेस अपने को आज़मा ले. बिहार में कांग्रेस की क्या स्थिति है, ये चुनाव बाद सबके सामने होगी." राजद नेता लालू यादव और लोजपा नेता रामविलास पासवान ने चुनाव पूर्व गठबंधन बनाते हुए बिहार में 37 सीटों पर मिल कर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी और कांग्रेस के लिए तीन सीटें छोड़ दी थी. इसके जवाब में कांग्रेस ने शनिवार को 37 सीटों पर चुनाव लड़ने और तीन सीटें लोजपा-राजद के लिए छोड़ने की घोषणा की. कांग्रेस की इस घोषणा से खीजे लालू यादव ने कहा, "अब हम उन तीन सीटों पर भी उम्मीदवार उतारेंगे जो पहले हमने कांग्रेस को दी थी." 'ताकत का अंदाज़ा नहीं' उनका कहना था, "अगर बिहार में कांग्रेस की इतनी ताकत है, तो वे हमसे सीटें क्यों माँग रहे हैं? तब तो हमें उनसे सीटें माँगनी चाहिए." लालू यादव ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) में सिर्फ़ कांग्रेस ही नहीं है बल्कि इसमें लोजपा और राजद भी है. अपने साले साधु यादव और कुछ अन्य राजद नेताओं को कांग्रेस में शामिल किए जाने पर उन्होंने कहा, "उनके जाने से हमारा शुद्धीकरण हुआ है और इससे ये भी पता चलता है कि कांग्रेस के पास बिहार में कितने मज़बूत नेता हैं." राजद नेता ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने यूपीए चेयरमैन सोनिया गांधी से मिलने का समय माँगा था लेकिन ऐसा नहीं हो सका. लालू यादव ने सीट बँटवारे को लेकर कांग्रेस के साथ सहमति न बन पाने के बावजूद यूपीए से अलग होने की संभावना को ख़ारिज कर दिया. उनका कहना था, "मैं सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का सम्मान करता हूँ और राजद अभी भी यूपीए का हिस्सा है. मेरे तीसरे मोर्चे में जाने का सवाल ही नहीं पैदा होता." | इससे जुड़ी ख़बरें फ़र्नांडीस, दिग्विजय चुनाव लड़ने पर अड़े21 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस कांग्रेस बिहार में 37 सीटों पर लड़ेगी21 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस वरुण गांधी को मिली अग्रिम ज़मानत20 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस कांग्रेस ने थरूर को बनाया उम्मीदवार20 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस कांग्रेस और झामुमो में समझौता18 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस भाजपा ने किए यूपीए पर तीखे प्रहार18 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||