BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 18 मार्च, 2009 को 20:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अत्यधिक सतर्क रहने की ज़रूरत: चिदंबरम

चिदंबरम (फ़ाइल फ़ोटो)
गृह मंत्री पी चिदंबरम का कहना है कि चुनावों तक सतर्क रहने की ज़रूरत है
भारतीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर में स्थिति सुधरी है पर पाकिस्तान के हालात को देखते हुए 'अत्यधिक सतर्कता' बरतने की ज़रूरत है.

जम्मू कश्मीर सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के साथ लगभग दो घंटे चली बैठक के बाद चिदंबरम ने जम्मू में पत्रकारों से बातचीत में कहा,'' इसमें कोई शक नहीं कि जम्मू कश्मीर में हालात सुधरे हैं और हिंसा के स्तर में कमी आई है.''

गृह मंत्री ने कहा,'' सुरक्षाबलों को अब से लेकर 16 मई तक बहुत सतर्क रहने की ज़रूरत है.''

 सुरक्षाबलों को अब से लेकर 16 मई तक बहुत सतर्क रहने की ज़रूरत है
चिदंबरम, गृह मंत्री

उनका कहना था,'' कोई विशेष ख़तरे की सूचना नहीं है लेकिन जब आपका पड़ोसी मुश्किल दौर से गुजर रहा हो तो ज्यादा सतर्क रहने की ज़रूरत है.''

चिदंबरम का कहना था कि पाकिस्तान के हालात ने हमारी चिंता बढ़ा दी है इसलिए मैंने एकीकृत कमान से सतर्क रहने को कहा है.

भारतीय गृह मंत्री का कहना था,'' ये स्पष्ट नहीं है कि वहाँ (पाकिस्तान) किसका नियंत्रण है और ये भी स्पष्ट नहीं है कि ऐसे में क्या कुछ तत्वों को नियंत्रण रेखा पार करने के लिए प्रेरित किया जा सकता है, इसलिए हमें अधिक सतर्क रहने की ज़रूरत है.''

उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस बल को मजबूत करने के लिए कुछ क़दमों को उन्होंने स्वीकृति प्रदान की है.

चिदंबरम ने भरोसा जताया कि 2010 तक राज्य में पुलिसबल में आवश्यक बढोत्तरी पूरी कर ली जाएगी.

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को विशेष अधिकार संबंधी क़ानून पर उनका कहना था कि ये कोई नया मसला नहीं है, इस क़ानून की समीक्षा समय समय पर होती रही है.

उन्होंने कहना था कि इसकी उचित समय पर फिर समीक्षा की जाएगी.

चिदंबरम'पाक रुख़ से निराशा'
चिदंबरम ने कहा कि पाकिस्तान मुंबई हमलों के संबंध में कार्रवाई करे.
इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान को सवालों का जवाब मिला
13 मार्च, 2009 | भारत और पड़ोस
'स्वीकार कर चुके, अब झगड़ा न करें'
27 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'कूटनीति ने पाक को मजबूर किया'
23 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>