|
'पाकिस्तान में मिसाइल हमले बंद हों' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने अपनी सरज़मीं में हो रहे अमरीकी मिसाइल हमलों पर फिर आपत्ति जताई है और कहा है कि चरमपंथियों से निपटने में वह ख़ुद सक्षम है. प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी के सलाहकार रहमान मलिक ने अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से सटे वज़ीरिस्तान में शनिवार को हुए मिसाइल हमले के बाद ये बयान दिया है. रहमान मलिक आंतरिक सुरक्षा और गृह मामलों के सलाहकार हैं. ख़बरों के मुताबिक अफ़ग़ानिस्तान से अमरीकी सेना ने वज़ीरिस्तान के एक गाँव में मिसाइल से हमला किया जहाँ संदिग्ध चरमपंथी रहते थे. इस हमले में 27 लोग मारे गए थे. तालेबान ने इसकी पुष्टि की है कि हमले में उसके लड़ाके मारे गए हैं. इस हमले के बाद रहमान मलिक का कहना था, "अमरीका को पाकिस्तानी लोगों की इच्छा का सम्मान करना चाहिए और हमारी सीमा में मिसाइल हमले बंद करना चाहिए." उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार अफ़ग़ानिस्तान सीमा से पास चरमपंथी गतिविधियाँ ख़त्म करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. रहमान मलिक का कहना है कि मिसाइल हमले से पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन हुआ है. अफ़ग़ानिस्तान और अमरीका का आरोप है कि सीमा से सटा पाकिस्तानी इलाक़ा चरमपंथियों का पनाहगार बना हुआ है जहाँ से अफ़ग़ानिस्तान में हमले किए जाते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें पाक: नए साल में दूसरा ड्रोन हमला 02 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'अमरीकी हमले' में सात की मौत22 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी मिसाइल हमले में दो की मौत16 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में 'अमरीकी हमला', पाँच मरे19 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'अमरीकी हमले' में 15 मारे गए31 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस तालिबान कमांडर समेत 20 मारे गए27 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में अमरीकी मिसाइल हमला09 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी मिसाइल हमले में अनेक हताहत01 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||