BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 10 फ़रवरी, 2009 को 07:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उत्तर प्रदेश विधानसभा में भारी हंगामा

मायावती और मुलायम सिंह
विधायक सदन में बैनर पोस्टर लेकर नारेबाज़ी करने लगे

उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की मंगलवार को भारी हंगामे के साथ शुरुआत हुई और राज्यपाल टी राजेश्वर को भी अपना भाषण हंगामें की बीच ही देना पड़ा.

मायावती सरकार ने विधानसभा अधिवेशन को सुचारू रूप से चलाने के लिए बड़े पैमाने पर सुरक्षा बंदोबस्त किए थे लेकिन मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी के विधायक चोरी छिपे बड़े-बड़े बैनर विधानसभा में ले जाने में कामयाब रहे.

राज्यपाल के सदन में आते ही विपक्षी विधायक सीटों पर खड़े हो गए और नेता विरोधी दल मुलायमसिंह यादव ने अपने पार्टी विधायकों का मनोबल बढ़ाने के लिए राज्यपाल पर पक्षपात का आरोप लगाया.

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्यपाल वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अपराधों की बढोत्तरी और क़ानून व्यवस्था बदतर होने के मामले में हस्तक्षेप नहीं कर रहे हैं जबकि इससे पहले उनकी सरकार के दौरान वो बात बात पर केंद्र को रिपोर्ट देते थे.

राज्यपाल पर गोले

इसी बीच विपक्षी विधायकों ने एजेंडे और विधानसभा के दूसरे कागज़ात को तोड़-मरोड़कर गोलों की तरह राज्यपाल पर फेंकना शुरू कर दिया.

सुरक्षा कर्मियों ने उछल-उछल कर कागज़ के इन गोलों को रोकने की कोशिश की.

कई विधायक अपनी सीटों पर खड़े थे और उनके हाथों में बैनर थे जिन पर मुख्यमंत्री मायावती पर अनेक तरह के आरोप लगाए गए थे.

राज्यपाल टी राजेश्वर राव कुछ ही मिनट में वापस चले गए और सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई.

सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और समाजवादी पार्टी के अंबिका चौधरी ने आपत्ति की कि राज्यपाल ने अपना भाषण पढ़ा ही नहीं इसलिए उसे पढ़ा हुआ न माना जाए.

लेकिन सत्ता पक्ष की ओर से संसदीय कार्य मंत्री लालजी वर्मा ने इस आपत्ति को ख़ारिज कर दिया. इसके बाद कार्यवाही अगले दिन के लिए स्थगित हो गई.

इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत में विपक्ष के नेता मुलायम सिंह ने आरोप लगाया कि मायावती सरकार आंदोलन करनेवाले विपक्षी नेताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है.

विधानसभा के इसी सत्र में मायावती सरकार अगले वित्तीय वर्ष का बजट पेश करेगी जिसे लोक सभा चुनावों को देखते हुए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

इसे देखते हुए समाजवादी पार्टी ने शुरू से ही आक्रामक रुख़ अपनाया है.

हथकड़ीविधायक गिरफ्तार
इंजीनियर की हत्या में नामज़द बसपा विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मयावती और मुलायम सिंह यादवउत्तर प्रदेश की राजनीति
विश्वास मत के बाद उत्तर प्रदेश में बनते बिगड़ते नए राजनीतिक समीकरण.
जामा मस्जिद मुसलमान वोट बैंक
चुनाव नज़दीक आते ही मुस्लिम समुदाय को रिझाने में जुट गई पार्टियाँ.
इससे जुड़ी ख़बरें
'बच्चों को प्रताड़ित करना शर्मनाक'
05 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'अपमानजनक व्यवहार हो रहा था'
20 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
थू-थू दिवस, धिक्कार दिवस...
15 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
मायावती के लिए एक और मुसीबत
06 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
यौन शोषण मामला: बसपा नेता गिरफ़्तार
01 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'मायावती का सीबीआई जाँच से इनकार'
25 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>