|
नक्सली हमले में 10 पुलिसवालों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिहार के नवादा ज़िले के अंतर्गत कौआकोल पुलिस थाना क्षेत्र के महोलिया टाँड़ गाँव के पास सोमवार दोपहर नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया. इस हमले में कौआकोल के थाना प्रभारी समेत 10 पुलिसकर्मी मारे गए. राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने बीबीसी को बताया कि नवादा पुलिस को ये सूचना मिली थी कि महोलिया टाँड़ गाँव में आयोजित रविदास जयंती समारोह पर हमला हुआ है. इसी सिलसिले में पुलिस दल जब वहाँ पहुँचने वाला था, उसी समय घात लगाए नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया. लूट हमले में पुलिस के कुछ हथियार भी लूट लिए गए हैं. राज्य पुलिस प्रवक्ता का दावा है कि पुलिस की गोलीबारी में कुछ नक्सली भी हताहत हुए हैं. इस घटना के मद्देनज़र राज्य सरकार ने प्रत्येक मृतक पुलिसकर्मियों के परिजनों के लिए 20 लाख रुपए के मुआवज़े की घोषणा की है. घटनास्थल से मिली जानकारी के मुताबिक़ रविदास जयंती समारोह में स्थानीय पुलिसकर्मी भी आमंत्रित किए गए थे, समझा जा रहा है कि नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों को फँसाया. जहाँ ये घटना हुई है, वो नवादा, गिरीडीह और जमुई ज़िले के सीमा क्षेत्र में है. यहाँ अक्सर नक्सली हमले की घटनाएँ होती रहती है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'मुठभेड़ के मामले में एफ़आईआर दर्ज हो'07 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस नक्सली हमले में 15 पुलिसकर्मी मारे गए01 फ़रवरी, 2009 | भारत और पड़ोस नक्सलियों ने की बातचीत की पेशकश31 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात26 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'मुठभेड़' पर छत्तीसगढ़ सरकार को नोटिस22 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस 'नक्सली मुठभेड़' के दावे पर सवाल09 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस माओवादी हमले में पाँच पुलिस जवान मरे05 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस बस्तर में नक्सली हमला, सात मरे25 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||