BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 27 जनवरी, 2009 को 09:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुखर्ज़ी ने राजपक्षे के साथ की चर्चा
प्रणब मुखर्जी
भारत तमिल विद्रोहियों के संघर्ष के राजनीतिक समाधान पर ज़ोर देता रहा है
श्रीलंका के दौरे पर कोलंबो पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी ने देर रात श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के साथ बैठक की है.

उधर श्रीलंका की सेना और लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम के बीच संघर्ष जारी है जिसमें फंसे आम नागरिकों की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र अध्यक्ष बान कि मून ने चिंता जताई है.

राजपक्षे और मुखर्जी के बीच हुई बैठक का पूरा ब्यौरा अभी नहीं दिया गया है लेकिन माना जा रहा है दोनों नेताओं ने आम नागरिकों के मसले पर विचारों का आदान प्रदान किया है.

मुखर्जी दो दिन की श्रीलंका यात्रा पर हैं.

प्रणब मुखर्जी ने श्रीलंका के लिए रवाना होने से पहले कहा था कि भारत हर तरह के आतंकवाद के ख़िलाफ़ है.

मंगलवार को दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मुखर्जी ने कहा कि वे श्रीलंकाई सेना और तमिल विद्रोहियों के बीच चल रहे संघर्ष से उपजे ताज़ा हालात पर श्रीलंका की सरकार से चर्चा करेंगे.

उन्होंने कहा, "इस संघर्ष में हमें आम नागिरक की सुरक्षा का ध्यान रखना होगा और देखना होगा कि वे इस संकट के शिकार न बनें."

मुखर्जी ने कहा, "हम सभी प्रकार के आंतकवाद के ख़िलाफ़ हैं. हमारी संवेदना किसी भी ऐसे गुट के साथ नहीं है जो आतंकवादी गतिविधि में लिप्त हैं, विशेष रूप से एलटीटीई, जो भारत में प्रतिबंधित है."

रविवार को श्रीलंका सेना ने तमिल विद्रोहियों के महत्वपूर्ण ठिकाने मुलईतिवु पर क़ब्ज़ा कर लिया था.

राजनीतिक समाधान

 इस संघर्ष में हमें आम नागिरक की सुरक्षा का ध्यान रखना होगा और देखना होगा कि वे इस संकट के शिकार ना बनें...हम सभी प्रकार के आंतकवाद के ख़िलाफ़ हैं. हमारी संवेदना किसी भी ऐसे गुट के साथ नहीं है जो आतंकवादी गतिविधि में लिप्त हैं
विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी

इस बात की संभावना जताई जा रही है कि मुखर्जी तमिल विद्रोहियों के संघर्ष के राजनीतिक समाधान के बारे में भी श्रीलंकाई सरकार से चर्चा करेंगे.

भारत सरकार कहती रही है कि तमिल विद्रोहियों पर सैन्य कार्रवाई के ज़रिए काबू पाने की नीति से इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं पाया जा सकता है.

इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि और राज्य की अन्य राजनीतिक पार्टियों ने इस बात पर ज़ोर दिया था कि भारत के विदेश मंत्री श्रीलंका जा कर राजपक्षे सरकार पर संघर्षविराम का दबाव डाले.

इसके पहले सरकार ने विद्रोहियों की प्रशासनिक राजधानी माने जानेवाले किलिनोची शहर पर भी कब्ज़ा कर लिया था.

तमिल विद्रोही पिछले 25 वर्षों से अलग राष्ट्र की माँग करते आए हैं. इस दौरान हुई हिंसा में अब तक करीब 70 हज़ार लोग मारे जा चुके हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>