BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 25 जनवरी, 2009 को 17:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'मोदी के बयान से पाकिस्तान को मदद'
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी ने बयान को सबूत मानने के मुद्दे पर बयान दिया था
कांग्रेस ने कहा है कि मुंबई हमलों के दौरान पकड़े गए आमिर अजमल क़साब पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान से पाकिस्तान को सहायता मिली है.

कांग्रेस प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने कहा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ रहा था लेकिन नरेंद्र मोदी के बयान से उसे ध्यान दूसरी ओर खींचने में मदद मिली.

अहमदाबाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, "गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान काफ़ी गंभीर है. क्योंकि इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ रहे पाकिस्तान को सहायता मिली है."

राजीव शुक्ला ने मांग की है कि नरेंद्र मोदी इस मामले पर माफ़ी मांगे. उन्होंने कहा कि गुजरात के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखकर मोदी के बयान पर उनकी टिप्पणी मांगेंगे.

समर्थन

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा ने आतंकवाद के मुद्दे पर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की सरकार का समर्थन किया था और नया राष्ट्रीय जाँच एजेंसी अधिनियम भी मुख्य विपक्षी पार्टी के समर्थन से ही संसद में पास हुआ था.

क़साब अभी मुंबई पुलिस की हिरासत में है

हाल ही में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत में भी मौजूदा क़ानून के तहत उच्च पुलिस अधिकारी के सामने अभियुक्त के बयान को सबूत नहीं माना जाता.

उन्होंने कहा था, "अगर पाकिस्तान और अमरीका भारत से ये पूछे कि क्या आपके क़ानून के तहत क़साब के बयान को सबूत माना जा सकता है, तो इससे बढ़कर दुर्भाग्य और क्या हो सकता है."

नरेंद्र मोदी के बयान के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ़ रज़ा गीलानी ने कहा था कि मोदी मुंबई हमले पर पाकिस्तान के रुख़ से सहमत हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
जब गीलानी ने लिया मोदी का सहारा...
24 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'पाकिस्तान के साथ सौतेला व्यवहार'
24 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'हमलावर और पीड़ित बराबर नहीं'
23 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'सीमापार 30 आतंकवादी शिविर सक्रिय'
23 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
पाक में दो मिसाइल हमले: 14 मरे
23 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
'हम लड़ें... पर एक साथ, आतंकवाद से'
23 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान चीन की ओर झुका
22 जनवरी, 2009 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>