|
'सीमापार 30 आतंकवादी शिविर सक्रिय' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा है कि 'सीमापार 30 आतंकवादी शिविर सक्रिय हैं और भारत अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सहयोग और पाकिस्तान से नतीजों को उम्मीद करता है.' एंटनी ने अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के अफ़ग़ानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र के मुद्दों को प्रमुख अंतरराष्ट्रीय समस्या बताने के विचार से सहमति जताई. उनका कहना था कि मुंबई हमलों के बाद कोई ज़िम्मेदार देश यह नहीं कहेगा कि भारत अपनी सुरक्षा के लिए कदम न उठाए. उनका कहना था कि इसीलिए भारत किसी परिस्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है. एंटनी ने दिल्ली में पत्रकारों को बताया, "हम कह रहे हैं कि सीमापार से चल रहा आतंकवादी पूरी दुनिया के लिए ख़तरा हैं. हमें ख़ुशी है कि कई हल्कों से इसकी पुष्टि हुई है." उनका कहना था, "हमारी जानकारी के मुताबिक सीमापार 30 आतंकवादी गुट सक्रिय हैं. जब तक ऐसा है तब तक भारत आराम से नहीं बैठ सकता. भारत कार्रवाई चाहता है और नतीजे चाहता है." रक्षा मंत्री का कहना था कि भारत मुंबई हमलों के लिए ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की ओर से कड़ी कार्रवाई चाहता है. उन्होंने ये भी कहा, "पाकिस्तान में चल रहे सभी आतंकवादी शिविर बंद होने चाहिए. हम पूरे आंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील कर रहे हैं और नतीजों का इंतज़ार कर रहे हैं." | इससे जुड़ी ख़बरें आतंकवाद पर संसद में प्रस्ताव पारित11 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'आतंकवाद के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई हो'13 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस संदिग्ध हमलावर के बचाव पर बवाल15 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'पाक चरमपंथी गतिविधियां बंद करे'14 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'लश्कर पर कार्रवाई को तैयार पाकिस्तान'07 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई ख़त्म, ताज की तलाशी जारी29 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||